इंग्लैंड को झटका, भारत के लिए काल बना गेंदबाज चोटिल, आगे खेलना होगा मुश्किल

इंग्लैंड को झटका, भारत के लिए काल बना गेंदबाज चोटिल, आगे खेलना होगा मुश्किल


Last Updated:

Chris Woakes Injured: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ खेले जा हे 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन चोटिल हो गए.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल
  • आखिरी टेस्ट के पहले दिन लगी चोट
  • कंधे की चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं वोक्स
नई दिल्ली. भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है. ओवल में खेले जा रहे निर्णायक मुकाबले के दूसरे दिन के खेल से पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स के चोटिल होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक कंधे की चोट के कारण से उनका खेलना मुश्किल हो गया है. पहले दिन के खेल में वोक्स ने 14 ओवर में 46 रन देकर केएल राहुल का विकेट लिया.

भारत के खिलाफ इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए. गुरुवार (31 जुलाई) को बारिश से प्रभावित पहले दिन के 57वें ओवर में मिड-ऑफ से करुण नायर के ड्राइव का पीछा किया. उन्होंने गेंद को बाउंड्री से वापस लाने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उनका बायां कंधा बुरी तरह से जमीन पर लगा. इसके बाद वो काफी दर्द में नजर आए और इंग्लैंड के फिजियो बेन डेविस भागे भागे पहुंचे.



Source link