Last Updated:
Chris Woakes Injured: इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स भारत के खिलाफ खेले जा हे 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन चोटिल हो गए.
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल
- आखिरी टेस्ट के पहले दिन लगी चोट
- कंधे की चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं वोक्स
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ओवल टेस्ट के पहले दिन चोटिल हो गए. गुरुवार (31 जुलाई) को बारिश से प्रभावित पहले दिन के 57वें ओवर में मिड-ऑफ से करुण नायर के ड्राइव का पीछा किया. उन्होंने गेंद को बाउंड्री से वापस लाने के लिए डाइव लगाई, लेकिन उनका बायां कंधा बुरी तरह से जमीन पर लगा. इसके बाद वो काफी दर्द में नजर आए और इंग्लैंड के फिजियो बेन डेविस भागे भागे पहुंचे.
Chris Woakes strikes! 🔥
KL Rahul chops on and departs for 14.