जबलपुर में ATS ने अफगानी नागरिक को किया अरेस्ट: शहर में 10 साल से छिपकर रह रहा था; कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद – Jabalpur News

जबलपुर में ATS ने अफगानी नागरिक को किया अरेस्ट:  शहर में 10 साल से छिपकर रह रहा था; कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद – Jabalpur News



जबलपुर में 10 साल से छिपकर रह रहे अफगानी नागरिक को एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार, एटीएस की टीम एक सप्ताह से लगातार उस पर निगरानी रखे हुए थी। शुक्रवार को उसे जबलपुर शहर के छोटी ओमती क्षेत्र से पकड़ा गया।

.

जबलपुर पुलिस एटीएस की इस पूरी कार्रवाई से अनजान है। बताया जा रहा है कि एटीएस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है, उसका नाम सोहबत खान है, जो किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहा था। फिलहाल एटीएस की टीम ने सोहबत खान को किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है। उसके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

सूत्रों के अनुसार, अफगानी नागरिक सोहबत खान 2015 में एक काम के सिलसिले में पश्चिम बंगाल से होते हुए भोपाल और फिर जबलपुर आया था। इसके बाद सोहबत ने जबलपुर के छोटी ओमती इलाके में रहने वाली एक महिला से दोस्ती की और बाद में उससे निकाह कर साथ रहने लगा। पिछले 10 सालों के दौरान सोहबत ने शहर में कई जगह प्राइवेट जॉब भी किए।

भारतीय नागरिकता के लिए मुस्लिम महिला से शादी की

बताया जा रहा है कि सोहबत खान ने सिर्फ भारतीय नागरिकता लेने के लिए एक मुस्लिम महिला से शादी की और फिर पासपोर्ट भी बनवा लिया। एटीएस से जुड़े सूत्र यह भी बता रहे हैं कि सोहबत खान के कुछ दोस्त, जो संभवतः मध्यप्रदेश के साथ ही पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में रह रहे हैं, उनके नाम से पासपोर्ट बनवाने की फिराक में था।

अफगानियों के नकली पासपोर्ट बनवाने की कोशिश कर रहा था

सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को एटीएस ने जिस सोहबत खान को गिरफ्तार किया है, वह अफगानी साथियों से लगातार संपर्क में था और जबलपुर के पासपोर्ट कार्यालय और यहां के लोकल पता के माध्यम से अफगानियों के नकली पासपोर्ट बनवाने की लगातार कोशिश कर रहा था।

एटीएस की जांच में यह भी पता चला है कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में 20 से अधिक अफगानी युवक बिना किसी जानकारी और पहचान छिपाकर रह रहे थे। एटीएस ने अभी तक सोहबत खान के साथ फर्जी दस्तावेज बनवाने में मदद करने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्र यह भी बता रहे है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एटीएस उन्हें भोपाल ले गई है।



Source link