नशीले कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार: 78 शीशी ONREX जब्त, एक अभी भी आरोपी फरार – Maihar News

नशीले कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार:  78 शीशी ONREX जब्त, एक अभी भी आरोपी फरार – Maihar News



पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

मैहर पुलिस ने अवैध नशीले कफ सिरप की बिक्री के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी और उनकी टीम ने कार्रवाई की।

.

दरअसल, 21 जुलाई कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि अरफान खान और उसका एक रिश्तेदार मदार छल्ला के पास अवैध नशीली कफ सिरप बेचने के लिए खड़े हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सूचना की पुष्टि की।

78 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप जब्त

पुलिस को देखकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया। अरफान खान के बैग की तलाशी लेने पर उसमें ONREX कंपनी की 78 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप मिली। पुलिस ने कफ सिरप जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

गिरफ्तार आरोपी अरफान खान (35) रहमान खान का पुत्र है। वह ईदगाह के पास पुरानी बस्ती मैहर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस और ड्रग कंट्रोल एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।



Source link