अगस्त का मौसम: पहले और दूसरे सप्ताह में बारिश कम, तीसरे और चौथे में कहीं मध्यम तो कहीं तेज वर्षा – Ujjain News

अगस्त का मौसम:  पहले और दूसरे सप्ताह में बारिश कम, तीसरे और चौथे में कहीं मध्यम तो कहीं तेज वर्षा – Ujjain News



उज्जैन में अगस्त माह के जलवायु लक्षण लगभग जुलाई के समान ही होता है। इसके मायने यह हैं कि इस माह में कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। शहर और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की परिस्थिति तब बनती है, जब बंगाल की खाड़ी से अवदाब तट की ओर ब

.

अधिकांश भारी वर्षा की सक्रियता पश्चिमी विक्षोभों के साथ जुड़ी होती है, जो देश के उत्तरी भाग से गुजरते हैं। अगस्त, जुलाई माह की अपेक्षा शीत और सामान्यतः आरामदायक प्रतीत होता है, लेकिन मानसून की सक्रियता में व्यवधान के समय वातावरण कुछ गर्म और उमस भरा होता है।

इस माह की औसत वर्षा 249.7 मिमी है। वर्षा के दिनों की औसत संख्या 10.2 है। इस माह में सापेक्ष आर्द्रता 89, 77 फीसदी तक होती है। गर्जन के दिनों की औसत संख्या शून्य है। इस माह का सामान्य औसत अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस है, जो जुलाई की तुलना में कम होता है। औसत न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस होता है। इस तरह दैनिक तापमान में अंतर बहुत कम होता है। सतही हवा सामान्यतः पश्चिमी /उत्तर पश्चिमी से आती है।



Source link