मंदसौर को मिली दो नई शव वाहन सुविधा: कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ; मृतकों के परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत – Mandsaur News

मंदसौर को मिली दो नई शव वाहन सुविधा:  कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ; मृतकों के परिवारों को मिलेगी बड़ी राहत – Mandsaur News


प्रदेश सरकार ने मंदसौर जिले को दो मॉडर्न शव वाहन प्रदान किए हैं। जिला अस्पताल में आयोजित एक समारोह में कलेक्टर अदिति गर्ग ने इन वाहनों का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया।

.

इन शव वाहनों के माध्यम से जिले के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में मृत्यु होने पर मृतक के पार्थिव शरीर को उनके घर, श्मशान घाट या कब्रिस्तान तक निशुल्क पहुंचाया जाएगा। कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि यह सेवा विशेष रूप से उन परिवारों के लिए राहतदायक होगी, जिन्हें पहले दुःख की घड़ी में शव परिवहन के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।

कलेक्टर अदिति गर्ग ने वाहनों का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारंभ किया।

कलेक्टर ने बताया कि यह पहल मध्य प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। नई सेवा के तहत जिला चिकित्सालय और अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मृत्यु होने वाले रोगियों या दुर्घटना पीड़ितों के पार्थिव शरीर का सम्मानजनक परिवहन सुनिश्चित किया जाएगा।

यह रहे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. रावत, जिला कार्यक्रम प्रबंधक निलेश गर्ग सहित जिला चिकित्सालय के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

देखें तस्वीरें



Source link