रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात: 44.75 लाख के 251 गुम मोबाइल लौटाए गए, कई मायूस चेहरे खिले – Chhindwara News

रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात:  44.75 लाख के 251 गुम मोबाइल लौटाए गए, कई मायूस चेहरे खिले – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में रक्षाबंधन के पहले 251 चोरी के मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को वापस किए हैं। इन मोबाइल फोन की कीमत 44.75 लाख रुपए है। बरामद मोबाइलों को शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम, छिंदवाड़ा में उनके मालिकों को सौंपा गया। मोबाइ

.

बरामद मोबाइल जिन लोगों को लौटाए गए, उनमें शासकीय सेवक, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी, किसान, छात्र, ऑटो-ट्रैक्टर चालक, गृहिणियां और श्रमिक शामिल हैं।

अब तक 1.5 करोड़ के मोबाइल लौटाए यह कोई पहली कार्रवाई नहीं है। वर्ष 2025 में अब तक कुल 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के गुम मोबाइल छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा ढूंढकर उनके मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।

मोबाइल पाने पहले से ही पहुँचे मालिक

एसपी अजय पाण्डेय ने बताया कि लगातार पुलिस ऐसी शिकायतों के निराकरण मे लगी है इसका पूरा श्रेय ASP आयुष गुप्ता, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी डी.एस. शेन्डे और जिला सायबर सेल टीम को जाता है। टीम ने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से इन मोबाइलों को विभिन्न जिलों और स्थानों से ट्रेस कर बरामद किया।

एसपी अजय पाण्डेय ने एक-एक से बात कर दिया मोबाइल

एसपी अजय पाण्डेय ने एक-एक से बात कर दिया मोबाइल

इस कार्य में सायबर सेल टीम के आर. आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा और मोहित चंद्रवंशी का विशेष योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने टीम के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा भी की है।

साइबर पुलिस ने 2025 में अब तक 1.5 करोड़ के मोबाइल लौटाए

साइबर पुलिस ने 2025 में अब तक 1.5 करोड़ के मोबाइल लौटाए



Source link