मुरैना के गोल्ड सिनेमा को चलाने के लिए 25 हजार रुपए महीने के मांगे, नहीं देने पर उसके कैशियर को पीटा गया। उसके सिर में चोट आई हैं। मारपीट करने वाले तीन शराबी युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। मामला शनिवार शाम का है, तीनों को रविवार सुबह जेल भेज दिया गया।
.
सिनेमा चलाने के नाम पर 25 हजार महीने मांगे मुरैना गोल्ड सिनेमा में काम करने वाले कैशियर विष्णु शर्मा ने बताया कि जब वह शाम 7:30 बजे अपने दफ्तर में बैठा था, तो पास के ही तीन युवक धर्म सिंह, पवन सिंह, रणजीत सिंह सभी भंसरौली गांव के रहने वाले गोल्ड सिनेमा में पहुंचे ।
तीनों ही शराब में धुत्त थे इन्होंने कैशियर विष्णु शर्मा से कहा कि अगर तुमको यहां सिनेमा चलाना है, तो हमको प्रतिमाह 25 रुपए देने होंगे। इस बात का विरोध जब कैशियर विष्णु ने किया तो तीनों आरोपियों ने उसकी मारपीट कर दी जिससे उसे गंभीर चोट आई ।
इस मामले में थाना प्रभारी दीपेंद्र यादव ने कहा
गोल्ड सिनेमा में तीन आरोपियों ने शराब के नशे में मारपीट की है विष्णु शर्मा केशियर घायल है उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर रात में तीनो को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज जेल भेज दिया।