रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, 93 साल बाद किया ऐसा कारनामा, रिकॉर्ड बुक तहस-नहस

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, 93 साल बाद किया ऐसा कारनामा, रिकॉर्ड बुक तहस-नहस


Last Updated:

IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा पांच मैच में छह अर्धशतक के साथ टॉप पर है तो इसके बाद ग्राहम गूच तीन मैच में पांच 50+ स्कोर, जो रूट पांच मैच में पांच 50+ स्कोर, यशस्वी जायसवाल पांच…और पढ़ें

रवींद्र जडेजा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

हाइलाइट्स

  • रवींद्र जडेजा ने जड़ी सीरीज में छठी फिफ्टी
  • ग्राहम गूच का 93 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
  • अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट फॉर्म में जड्डू

रविंद्र जडेजा सिर्फ एक ऑलराउंडर नहीं बल्कि भरोसे का दूसरा नाम है. हमेशा से विदेशी सरजमीं पर उनके रिकॉर्ड्स पर सवालिया निशान रहा है. मगर मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर लगता है कि वह अपने करियर की पीक पर है. लंदन के ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें ‘सर’ कहा जाता है.

भारत के टॉप स्कोरर इस सीरीज में

  • शुभमन गिल 754 रन
  • केएल राहुल 532 रन
  • रविंद्र जडेजा 503 रन
  • भारत अगर अपनी दूसरी पारी में 396 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य खड़ा कर पाया तो इसमें रवींद्र जडेजा का बड़ा योगदान था. जड्डू ने 77 गेंद में 53 रन बनाए. यह उनका इस सीरीज में छठा पचास से ऊपर का स्कोर था. जो भारत और इंग्लैंड के बीच किसी भी टेस्ट सीरीज में किसी भी बल्लेबाज का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

    रवींद्र जडेजा ने सीरीज में छठा अर्धशतक बनाकर ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ा है. गूच ने 1990 की सीरीज में भारत के खिलाफ पांच अर्धशतक बनाए थे. इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ने 500 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया और इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

    अकादीप की फिफ्टी और यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद जब भारतीय टीम को स्थिरता चाहिए थी, तब जडेजा मोर्चा संभालने उतरे. उन्होंने 77 गेंदों में सात चौक की मदद से 53 रन बनाए.

    82वें ओवर में उन्होंने जोश टंग को चौका जड़ते हुए अपनी पारंपरिक तलवारबाज की. लेकिन टंग ने ही 84वें ओवर में जडेजा को चलता कर दिया.

    जडेजा का शॉट सीधे हरी ब्रुक के हाथों में चला गया, उनके आउट होते ही मोहम्मद सिराज भी जल्द पवेलियन लौट गए और अचानक दबाव भारत पर आ गया. टीम मुश्किल में थी, लेकिन तभी आए वाशिंगटन सुंदर आए, जिन्होंने चार छक्के और चार चौक की मदद से ताबड़तोड़ 53 रन ठोक दिए.

    Anshul Talmale

    फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

    फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

    homecricket

    रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, 93 साल बाद किया ऐसा कारनामा, रिकॉर्ड बुक तहस-नहस



    Source link