राजगढ़ में हर रविवार चलेगा ‘मच्छर पर वार’ अभियान: स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया को रोकने की ट्रेनिंग दी – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में हर रविवार चलेगा ‘मच्छर पर वार’ अभियान:  स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया को रोकने की ट्रेनिंग दी – rajgarh (MP) News



राजगढ़ में वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण और रोकथाम के लिए रविवार को आयुष कार्यालय में एक महत्वपूर्ण कार्यशाला हुई। इस कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

.

कार्यशाला में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डी.पी. पटेल ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और डॉक्टरों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया और फाइलेरिया के लक्षण और उपचार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मच्छरों और लार्वा को नष्ट करने के लिए जले हुए इंजन ऑयल का उपयोग करना चाहिए। साथ ही मच्छरों के प्रजनन वाले संभावित स्थानों की नियमित सफाई अत्यंत आवश्यक है।

कार्यक्रम में हर रविवार “मच्छर पर वार” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने की अपील की गई। कार्यशाला के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रैपिड डायग्नोस्टिक किट से मलेरिया जांच का प्रशिक्षण भी दिया गया।

स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एन. गर्ग ने उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में मलेरिया ऑफ-200 दवाओं का समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्राथमिक स्तर पर उपचार की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया। समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता मिलकर अभियान चलाएंगे। इस पहल से जिले में मलेरिया और डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।



Source link