Police will bring minors to Indore to file a report against Pyare Mian | प्यारे मियां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली नाबालिगों को इंदौर लाएगी पुलिस, परमीशन मिली तो मंगलवार को आ जाएंगी

Police will bring minors to Indore to file a report against Pyare Mian | प्यारे मियां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने वाली नाबालिगों को इंदौर लाएगी पुलिस, परमीशन मिली तो मंगलवार को आ जाएंगी


इंदौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

प्यारे मियां अभी जेल में बंद है।

  • नाबालिगों के बयान के बाद प्यारे मियां की इंदौर की संपत्तियों की जांच की जाएगी

पलासिया थाने में दर्ज प्यारे मियां के खिलाफ 3 केसों की जांच अब शुरू हो चुकी है। दो दिन तक मुख्यमंत्री दौरे के कारण यह जांच शुरू नहीं हो पाई थी। अफसरों का कहना है कि प्यारे मियां के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाली नाबालिग लड़कियों से फिर से बयान लिए जाएंगे। अभी वे भोपाल में हैं, इसलिए परमिशन मांगी गई है। उनसे बात की जाएगी कि किस तरह से ज्यादती होती थी।

उधर, प्यारे मियां की इंदौर में मौजूद और भी संपत्तियों की जांच की जाएगी। पता चला है कि प्यारे मियां ने शहर के कई लोगों के साथ पार्टनरी या शेयर में भी प्रापर्टी खरीदी थी। कई जगहों पर निवेश भी किया था। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। उसके बाद कार्रवाई भी की जाएगी।

संयोगितागंज सीएसपी पूर्ति तिवारी के अनुसार प्यारे मियां केस की जांच अब शुरू हो चुकी है। उसके लिए एक टीम बना दी गई है। प्रारंभिक तौर पर सबसे पहले उन नाबालिगों को इंदौर लाया जाएगा, जिन्होंने शिकायत दर्ज करवाई है। वे अभी भोपाल में सुरक्षित हैं। अफसरों से परमिशन मांगी गई है कि नाबालिगों को इंदौर भेजने की इजाजत दे।

इंदौर आने के बाद उन्हें दोबारा से लालाराम नगर औऱ अन्य अड्डों पर ले जाकर प्यारे मियां की ज्यादतियों की जानकारी ली जाएगी। रविवार और सोमवार को छुट्टी है। संभवतः मंगलवार को परमिशन मिल जाएगी और नाबालिगों को तभी इंदौर लाएंगे। सीएसपी का कहना है कि यहां हर छोटे से छोटे सबूत जुटाए जाएंगे, ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके। नाबालिगों के बताए अऩुसार ही जांच होगी। उसके बाद की कड़ी में प्यारे मियां को भी पूछताछ के लिए इंदौर लाया जा सकता है।

संपत्तियों की जनकारी लेंगे

वहीं, आला अफसरों का कहना है कि प्राथमिक तौर पर नाबालिगों के बयान के बाद प्यारे मियां की इंदौर की संपत्तियों की जांच की जाएगी। पता चला है कि कई संपत्तियों में वह रिकार्ड में मालिक नहीं है, लेकिन उसने भी निवेश किया है। शहर के कुछ लोगों से भी बात की जाएगी, जिनसे प्यारे के संबंध होने की जानकारी मिली है।

0



Source link