Registration for admission in CET courses at Devi Ahilya University by 13 September | सीईटी कोर्स के लिए आए 5 हजार आवेदन, नॉन सीईटी के लिए 3300, 13 सितंबर तक होना है सीईटी कोर्स के रजिस्ट्रेशन

Registration for admission in CET courses at Devi Ahilya University by 13 September | सीईटी कोर्स के लिए आए 5 हजार आवेदन, नॉन सीईटी के लिए 3300, 13 सितंबर तक होना है सीईटी कोर्स के रजिस्ट्रेशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Registration For Admission In CET Courses At Devi Ahilya University By 13 September

इंदौर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यूनिवर्सिटी में इस बार सीईटी के बजाय मेरिट आधार पर प्रवेश हो रहे हैं।

  • आईआईपीएस, आईएसएम, स्कूल ऑफ लॉ, इकॉनाॅमिक्स, एसजेएमसी, स्कूल ऑफ फार्मेसी, डेटा साइंस में लगभग 40 कोर्स के लिए यह प्रक्रिया चल रही

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के 10 से ज्यादा टीचिंग विभागों में सीईटी कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर तक होंगे। वहीं, हफ्तेभर में होने वाले रजिस्ट्रेशन की संख्या 5 हजार तक पहुंच गई है। हर साल कुल 16 हजार आवेदन आते हैं। कोरोना काल को देखते यह अहम होगा कि इस बार संख्या घटती है या बढ़ती है।

दरअसल, यूनिवर्सिटी में इस बार सीईटी के बजाय मेरिट आधार पर प्रवेश हो रहे हैं। यूनिवर्सिटी के आईआईपीएस, आईएसएम, स्कूल ऑफ लॉ, इकॉनाॅमिक्स, एसजेएमसी, स्कूल ऑफ फार्मेसी, डेटा साइंस में लगभग 40 कोर्स के लिए यह प्रक्रिया चल रही है।

नॉन सीईटी कोर्स के लिए पिछले साल से ज्यादा आवेदन आए

इधर, नॉन सीईटी कोर्स के लिए अंतिम दौर में रजिस्ट्रेशन बढ़े हैं। अब तक 3300 आवेदन आ चुके हैं। खास बात यह है कि 4100 सीटों के लिए पिछले साल मात्र 2300 आवेदन आए थे। अंतिम तारीख 31 अगस्त है। इसलिए अंतिम दो दिन में ज्यादा आवेदन आ सकते हैं।

0



Source link