शाजापुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम एसडीएम मनीषा वास्कले को ज्ञापन सौंपा है। एबीवीपी ने सेंट मेरी कानवेंट स्कूल पनवाड़ी पर छात्रों के साथ गलत व्यवहार करने का आरोप लगाय। इस दौरान तीन से चार घंटे तक प्रदर्शन किया।
.
एबीवीपी के नगर मंत्री पवन गुर्जर ने बताया कि स्कूल की टीचर संगीता सोलंकी ने छात्र विराट राठौर को पीटा। इससे छात्र के हाथों में चोट आई। वह मानसिक रूप से भी परेशान हो गया। ये टीचर पहले भी दिसंबर 2024 में एक छात्रा के साथ मारपीट कर चुकी हैं। उस घटना में छात्रा को कक्षा में ही लघुशंका हो गई थी।
स्कूल प्रबंधन पर लगे ये आरोप
विद्यार्थी परिषद ने स्कूल प्रबंधन पर कई अन्य आरोप भी लगाए हैं। स्कूल नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों और कर्मचारियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रहा है। स्कूल पेट्रोल पंप के पास संचालित हो रहा है। यह सुरक्षा की दृष्टि से नियम के खिलाफ है।
स्कूल के वाहनों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टम और फायर स्प्रिंकलर सिस्टम नहीं हैं। टीचर संगीता सोलंकी स्वयं को प्राचार्य बताकर प्राचार्य स्तर के कार्य कर रही हैं, जबकि आधिकारिक तौर पर वह प्राचार्य नहीं हैं।
इस दौरान तीन से चार घंटे तक प्रदर्शन किया।
पूर्व में इस स्कूल की मान्यता रद्द हो चुकी है। फिर भी स्कूल उसी स्थान पर संचालित हो रहा है। एबीवीपी ने मांग की है कि संगीता सोलंकी को तत्काल शिक्षण कार्य से हटाया जाए। छात्र संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
डीईओ बोले- स्कूल की मान्यता मामला हाई कोर्ट में
जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने कहा कि स्कूल की मान्यता मामला हाई कोर्ट में चल रहा है। ज्ञापन में जो मांगे हैं। वह वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी जाएंगी और जल्दी इनका समाधान करवाया जाएगा।