अब यहां खुलेगा टेस्‍ला का शोरूम, ₹40 लाख महीने किराए पर ली है जगह

अब यहां खुलेगा टेस्‍ला का शोरूम, ₹40 लाख महीने किराए पर ली है जगह


Last Updated:

एलन मस्क की टेस्ला ने भारत में कारें बेचनी शुरू कीं. पहला शोरूम मुंबई, दूसरा दिल्ली और तीसरा गुरुग्राम में खुलेगा. गुरुग्राम में 51 हजार वर्ग फुट का एरिया किराए पर लिया.

इस प्रॉपर्टी में कुल 51 पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे.

हाइलाइट्स

  • टेस्ला का तीसरा शोरूम गुरुग्राम में खुलेगा
  • गुरुग्राम में 51 हजार वर्ग फुट का एरिया किराए पर लिया
  • हर महीने का किराया करीब 40 लाख रुपये होगा
नई दिल्‍ली. एलन मस्क की कंपनी टेस्‍ला ने भारत में अपनी कारें बेचने शुरू कर दी हैं. कंपनी ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में मेकर मैक्सिटी मॉल (Maker Maxity Mall) में खोला है. टेस्‍ला का भारत में दूसरा 11 अगस्त को दिल्ली  वर्ल्डमार्क, एयरोसिटी में खुलेगा. अब सामने आया है कि कंपनी तीसरा शोरूम गुरुग्राम में खोलेगी. टेस्ला ने सोहना रोड स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में करीब 51 हजार वर्ग फुट का सुपर बिल्ट-अप एरिया 9 साल के लिए किराए पर लिया है. जहां शोरूम, सर्विस सेंटर और वेयरहाउस तैयार किया जाएगा. रियल एस्टेट एनालिसिस फर्म CRE मैट्रिक्स ने यह जानकारी दी है.

इस स्‍पेस का किराया करीब 4.82 करोड़ रुपये है. इस हिसाब से कंपनी को हर महीने इसके लिए करीब 40 लाख रुपये देने होंगे. टेस्ला ने सिक्योरिटी मनी के रूप में 2.41 करोड़ रुपए जमा किए हैं और हर महीने का किराया 7 तारीख से पहले चुकाना होगा. इस प्रॉपर्टी में कुल 51 पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे. यह पट्टा 15 जुलाई 2025 से शुरू हुआ और इसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई को किया गया.

ये भी पढ़ें-  मारुति का सबसे बड़ा दांव! सस्ती और माइलेज वाली कारें ही नहीं, ड्रोन और एयरटैक्सी भी बनाएगी कंपनी

20.69 लाख रुपये चुकाई स्‍टांप ड्यूटी

यह एग्रीमेंटटेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर हुआ. यह एग्रीमेंट नौ साल के लिए है. कंपनी की तरफ से इसके लिए 20.69 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी दी गई है. दस्तावेजों से पता चला है कि इस प्रॉपर्टी के मालिकाना हक तीन पक्षों के बीच बंटे हुए हैं. इसमें सनसिटी रियल एस्टेट एलएलपी का 21%, ऑर्किड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का 3.06% और गरवाल प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड का सबसे बड़ा 75.94% हिस्सा है.

टेस्‍ला ने क्‍यों चुना ऑर्किड बिजनेस पार्क

टेस्ला ने ऑर्किड बिजनेस पार्क का स्थान रणनीतिक रूप से चुना गया है. यह गुरुग्राम के प्रमुख व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्रों के करीब है. यहां टेस्ला के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होगी. यह शोरूम दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ध्‍यान में रखकर खोला गया है.

एनसीआर में ईवी की खूब संभावनाएं

एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और टेस्ला की एंट्री इस क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ सकती है. सरकार की नीतियां, जैसे कि फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना और इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी में कमी ने इस उद्योग को बढ़ावा दिया है.

homeauto

अब यहां खुलेगा टेस्‍ला का शोरूम, ₹40 लाख महीने किराए पर ली है जगह



Source link