लंदन. इंडिया इंग्लैंड सीरीज के पांचों मैच में कॉमेंट्रेटर की भूमिका निभाने वाले पूर्व विकेटकीपर दीपदास गुप्ता ने इस सीरीज को यादगार बताया. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव से बातचीत में दीपदास गुप्ता ने बताया कि शुभमन गिल ने बतौर बल्लेबाज तो कमाल का प्रदर्शन किया पर उनको कप्तानी में अभी बहुत कुछ सीखना है वहीं कोच गौतम गंभीर पर बात करते हुए कहा कि उनके कुछ फैसले सवालों के घेरे में हो सकती है पर उनके कोच के पद को कोई खतरा नहीं है. सिराज की गेंदबाजी पर बोलते हुए कहा कि उनके लिए मैन आफ दि सीीरीज ये तेज गेंदबाज रहा. सीरीज के कई टर्निंह प्वाइंट पर दीपदास गुप्ता ने खुलकर बात की.