- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Removed Bike From Showroom In Bhopal In The Name Of Test Drive; Employee Was Robbed By Stabbing Him In The Middle Of The Road, Police Registered A Theft Report
भोपाल22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने संदिग्ध के यह फुटेज जारी किए हैं।
- कर्मचारियों की लापरवाही, आरोपी का मोबाइल नंबर भी 8 अंको में लिखा
राजधानी भोपाल में बदमाशों ने अब लूट का नया तरीका निकाला है। पिपलानी इलाके में टेस्ट ड्राइव के बहाने कर्मचारी को चाकू दिखाकर बदमाश बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस ने शोरूम संचालक की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

कर्मचारी के साथ बाइक लेकर शो-रूम के बाहर आया।
पिपलानी पुलिस के अनुसार जेके रोड पर बाइक का एक शोरूम। इसके अपूर्व असाथी ने बताया कि 2 दिन पहले बाइक लेने एक युवक आया था। रिसेप्शन पर बैठी मैनेजर को उसने अपना नाम सलमान और मोबाइल नंबर भी लिखवाया। इसके बाद शोरूम में उसने अपाचे मॉडल की बाइक पसंद की। लाल रंग की इस बाइक को उसने ट्रायल कराने के लिए कहा। कंपनी का कर्मचारी बाइक लेकर बाहर आया। वह ट्रायल लेने के लिए निकले।

कुछ देर बाइक की स्पीड आदि चेक की।
कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद पीछे से आए स्कूटी सवार बदमाश ने रास्ता रोक लिया। उसने अपने नाटक करते हुए साथी के पेट पर चाकू अड़ाते हुए कहा- कितने दिन हो गए। अब तक तुमने पैसा नहीं दिया। चलो दोनों गाड़ी से उतरो। कर्मचारी भी बाइक से उतर गया। इसके बाद उनमें बहस होने लगी। कर्मचारी एक तरफ खड़ा हुआ, तो दोनों में बहस बंद हो गई और एक बाइक और एक स्कूटी लेकर वहां से गायब हो गया। घटना के बाद शोरूम संचालक ने शिकायती आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।

कर्मचारी को बैठाकर टेस्ट ड्राइव के लिए चला गया।
पहले से पूरा प्लान किया था
टीआई चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों ने पहले से बाइक चुराने की योजना बनाई थी। शो-रूम में एक बदमाश गया था, जबकि दूसरा दूर खड़ा रहा। कर्मचारियों ने आरोपी का मोबाइल नंबर भी सही नहीं लिखा है। मोबाइल नंबर 8 अंकों का था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रहे हैं।
0