MP : इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 1 सितंबर से | bhopal – News in Hindi

MP : इंजीनियरिंग संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम 1 सितंबर से | bhopal – News in Hindi


भोपाल. इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) 1 सितंबर से 6 सितंबर तक ऑनलाइन मोड पर आयोजित हो रहा है. दो पालियों में आयोजित परीक्षा इस बार सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ हो रही है. परीक्षार्थियों को मेडिकल हिस्ट्री (Medical history) का सेल्फ डिक्लेरेशन (Self declaration) फॉर्म देना होगा, तो थर्मल स्क्रीनिग (Thermal screening) के बाद एग्जाम सेंटर (Exam center) पर उन्हें एंट्री दी जाएगी. बार कोड रीडर से एडमिट कार्ड चेक होंगे. स्टूडेंट्स इस बार सैनेटाइजर (Sanitizer) की बॉटल साथ ले जा सकेंगे.

प्रदेश भर में 43 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी

जेईई-2020 की परीक्षा में प्रदेश भर के 43,396 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. प्रदेश भर में 26 सेंटरों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है. दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. भोपाल में 7 हजार स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, सतना, शहडोल उज्जैन, विदिशा, बालघाट, बैतूल, छिंदवाड़ा में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. भोपाल में ट्रिनिटी कॉलेज, सेम कॉलेज, आईईएस कॉलेज को एग्जाम सेंटर बनाया गया है.

एग्जाम सेंटर पर ही स्टूडेंट्स को दिया जाएगा मास्कसोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा अयोजित हो रही है. हर परीक्षार्थी के बीच 6 फीट की दूरी होगी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले छात्रों की थर्मल स्क्रीनिग कर तापमान चेक किया जाएगा. एग्जाम के दौरान मास्क लगाना अनिवार्य होगा. कैंडिडेट्स को मास्क परीक्षा केंद्र पर ही दिया जाएगा. छात्र इस बार सैनेटाइजर की बॉटल परीक्षा केंद्र पर साथ ले जा सकेंगे. छात्रों के एडमिट कार्ड की जांच बार कोड रीडर के माध्यम से की जाएगी. मेटल डिटेक्टर से छात्रों की चेकिंग होगी.

पांच रफ शीट दी जाएंगी

कोरोना महामारी के चलते इस बार जेईई मेंस में पानी की बॉटल ले जाने की अनुमति दी गई है. स्टूडेंट्स इस बार एडमिट कार्ड, आईडी कार्ड, बॉल पॉइंट पेन परीक्षा केंद्र पर ले जा सकेंगे. दिव्यांग छात्रों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र देना होगा. शैक्षणिक प्रमाण पत्रों से संबंधित स्वघोषणा पत्र, कोविड 19 का स्वघोषणा पत्र लाना होगा. आर्किटेक्ट के स्टूडेंस ड्राइंग के लिए ज्योमेट्री बॉक्स और कलर पेंसिल खुद लेकर आएं. इस बार स्टूडेंट्स को पांच रफ शीट दी जाएगी. अब तक एक ही रफ शीट दी जाती थी..

मेडिकल हिस्ट्री का देना होगा परीक्षार्थियों को सेल्फ डिक्लेरेशन

परीक्षा के बाद एग्जाम सेंटर को सैनेटाइज किया जाएगा. कुर्सी, की-बोर्ड, मॉनिटर, माउस, वेब कैमरा, डेस्क सैनेटाइज किए जाएंगे. सेंटर के सभी दरवाजों, उसके हैंडल, रेलिंग, लिफ्ट, लिफ्ट के स्विच भी सैनेटाइज किए जाएंगे. एग्जाम से पहले छात्रों को सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी देनी होगी. यानी उम्मीदवार को 14 दिन पहले सर्दी, खांसी, ज़ुकाम, बुखार, सांस लेने में परेशानी थी या नहीं. परीक्षा के बाद छात्रों को एक साथ ग्रुप में खड़े होने की अनुमति नही दी गई है.





Source link