नीमच में भारत विकास परिषद की सुभाष शाखा ने इस साल रक्षाबंधन का पर्व शहर के जरूरतमंद और गरीब परिवारों के साथ मिलकर मनाया। संस्था ने अपनी सामाजिक सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए रोटरी डायमंड पार्क में कार्यक्रम किया।
.
इस मौके पर संस्था ने गरीब महिलाओं को उपहार स्वरूप साड़ी, मिठाई और राखी भेंट की। इस पहल का उद्देश्य यह था कि आर्थिक तंगी के कारण कोई भी परिवार त्योहार की खुशियों से वंचित न रह जाए।
‘त्योहारों की खुशियां साझा करने से ही उनका महत्व बढ़ता है’
संस्था के अध्यक्ष ललित राठी ने कहा कि उनका प्रयास है कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चला जाए और मिलकर त्योहार मनाए जाएं। उन्होंने कहा, “त्योहारों की खुशियां साझा करने से ही उनका महत्व बढ़ता है।”
सचिव मनीष गर्ग, कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल, सुनील खंडेलवाल और संध्या राठी ने बताया कि यह पहल न सिर्फ सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि समाज का हर वर्ग एक-दूसरे के साथ खड़ा है। यह आयोजन अन्य संस्थाओं के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।