इंदौर6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नीतेश ने बताया कि रात 8 बजे उसने दोस्त का स्टेटस देखा तो उसमें गाना था बड़ा पछताओगे तुम। दूसरा लास्ट नाइट भी था।
- सड़क हादसे में प्रेमी भी 3 महीने तक कोमा में रहा था, दोस्त मिलने पहुंचा तो उल्टियां कर रहा था
- कार से प्रेमिका को लेकर राजस्थान जा रहा था, नीमच के पास कार के सामने नील गाय आ गई थी
सालभर पहले हादसे में मृत प्रेमिका की याद में एक ड्राइवर लगातार गमभरे स्टेटस डालता था। शनिवार को उसने बड़ा पछताओगे तुम गाने का स्टेटस डाला और जहर खा लिया। इस दौरान उसने अपने दोस्त को फोन लगाकर बुलाया। कहा आखिरी बार मिलना है। दोस्त मिलने पहुंचा तो वह उल्टियां करने लगा। आखिर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
भंवरकुआं पुलिस के अनुसार युनिवर्सिटी कैम्पस में रहने वाले ओला कार के ड्राइवर विशाल (ठाकुर) पिता मुन्नालाल विश्वकर्मा ने शनिवार दोपहर को जहर खा लिया था। विशाल अपनी कार लेकर आईटी पार्क चौराहे पर पहुंचा। वहां काम करने वाले अपने दोस्त नितेश को फोन लगाकर बुलाया। बोला आखिरी बार मिलना है। दोस्त तत्काल पहुंचा। नितेश कार में पहुंचा तो विशाल ने उसे हैलो किया। फिर अचानक उल्टियां करने लगा। बोला कि जहर खा लिया है। दोस्त उसे 108 की मदद से अस्पताल ले गया, जहां रात में उसने दम तोड़ दिया।
नील गाय के कारण हुआ था हादसा
विशाल का राजस्थान में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। वह भी तेजाजी नगर में रहती थी। पिछले साल अपनी कार से प्रेमिका को लेकर राजस्थान जा रहा था। तभी नीमच के पास कार के सामने नील गाय आ गई। गति तेज होने से कार गाय से टकरा गई। इस हादसे में उसकी प्रेमिका की मौत हो गई। विशाल भी तीन महीने तक कोमा में रहा था। होश में आने के बाद से वह प्रेमिका को लेकर उदास रहता था। हमेशा गमगीन स्टेटस डालता था। नीतेश ने बताया कि रात 8 बजे उसने दोस्त का स्टेटस देखा तो उसमें गाना था बड़ा पछताओगे तुम। दूसरा लास्ट नाइट भी था।
0