नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी तैयारी चालू कर दी है. चार बार की खिताब विजेता मुंबई ने दुबई पहुंचने के बाद चल रहे आइसोलेशन पीरियड के खत्म होने पर शनिवार रात को अपने पहले ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत उसके सभी क्रिकेटरों ने जमकर पसीना बहाया. इस सेशन का एक वीडियो भी टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. हालांकि रोहित इस दौरान एक बात को लेकर थोड़े चिंतित नजर आए. यह चिंता उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से जारी वीडियो में जाहिर की है.
DAY Training in UAE OneFamily MumbaiIndians MI Dream11IPL pic.twitter.com/rIRYpbZTsZ
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 29, 2020
दुबई की गर्मी को लेकर जताई चिंता
मुंबई के 33 वर्षीय कप्तान ने कहा, “पहले तो यहां बाहर निकलकर (आइसोलेशन से) बढ़िया अहसास हो रहा है. हालांकि यह बस एक घंटे के लिए ही है, लेकिन हमें बढ़िया लगा है.” उन्होंने आगे कहा, “यहां बेहद गर्मी है, इसलिए हमें इन परिस्थितियों का आदी बनना पड़ेगा. हमें यहां की पिचों और बाकी सब चीजों के हिसाब से भी खुद को ढालना होगा. ऐसे में पहले कुछ दिन बहुत बढ़िया और हल्के रहेंगे.”
balls, please OneFamily MumbaiIndians MI Dream11IPL @Jaspritbumrah93 @rdchahar1 pic.twitter.com/FpyfEPZi1b
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 29, 2020
ट्रेनिंग पर जयवर्द्धने की रही करीबी नजर
मुंबई टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन पर चीफ कोच और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने करीबी नजर रखी. टीम की तरफ से जारी वीडियो में महेला खिलाड़ियों के साथ नेट सेशन पर मौजूद दिखे. इस दौरान वे सभी क्रिकेटर्स से थोड़ा-थोड़ा कुछ पूछ भी रहे थे. ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी खिलाड़ी सेनेटाइजर से लेकर मास्क तक का उपयोग करते दिखाई दिए. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कई क्रिकेटर और अन्य सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से आयोजन को लेकर अटकलें लग रही हैं.
This man can FLY @surya_14kumar OneFamily MumbaiIndians MI Dream11IPL pic.twitter.com/88eOhvZ4uJ
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 30, 2020
हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ी भी दिखे खुश
पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए होटल से बाहर निकलने पर टीम के खिलाड़ी भी खुश दिखे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, “मैदान पर वापस लौटना और अपना सबसे पसंदीदा काम करना बहुत सुखद अहसास है. हम वास्तव में उत्साहित हैं और ट्रेनिंग सेशन बेहद बढ़िया रहा है.”