IPL2020: Mumbai Indians have done its first training session, Rohit Sharma concerned about this thing | IPl2020: मुंबई इंडियंस उतरी पहले ट्रेनिंग सेशन में, रोहित ने जताई ये चिंता

IPL2020: Mumbai Indians have done its first training session, Rohit Sharma concerned about this thing | IPl2020: मुंबई इंडियंस उतरी पहले ट्रेनिंग सेशन में, रोहित ने जताई ये चिंता


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने खिताब का बचाव करने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी तैयारी चालू कर दी है. चार बार की खिताब विजेता मुंबई ने दुबई पहुंचने के बाद चल रहे आइसोलेशन पीरियड के खत्म होने पर शनिवार रात को अपने पहले ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत उसके सभी क्रिकेटरों ने जमकर पसीना बहाया. इस सेशन का एक वीडियो भी टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है. हालांकि रोहित इस दौरान एक बात को लेकर थोड़े चिंतित नजर आए. यह चिंता उन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से जारी वीडियो में जाहिर की है.

दुबई की गर्मी को लेकर जताई चिंता
मुंबई के 33 वर्षीय कप्तान ने कहा, “पहले तो यहां बाहर निकलकर (आइसोलेशन से) बढ़िया अहसास हो रहा है. हालांकि यह बस एक घंटे के लिए ही है, लेकिन हमें बढ़िया लगा है.” उन्होंने आगे कहा, “यहां बेहद गर्मी है, इसलिए हमें इन परिस्थितियों का आदी बनना पड़ेगा. हमें यहां की पिचों और बाकी सब चीजों के हिसाब से भी खुद को ढालना होगा. ऐसे में पहले कुछ दिन बहुत बढ़िया और हल्के रहेंगे.” 

ट्रेनिंग पर जयवर्द्धने की रही करीबी नजर
मुंबई टीम के पहले ट्रेनिंग सेशन पर चीफ कोच और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने करीबी नजर रखी. टीम की तरफ से जारी वीडियो में महेला खिलाड़ियों के साथ नेट सेशन पर मौजूद दिखे. इस दौरान वे सभी क्रिकेटर्स से थोड़ा-थोड़ा कुछ पूछ भी रहे थे. ट्रेनिंग सेशन के दौरान भी खिलाड़ी सेनेटाइजर से लेकर मास्क तक का उपयोग करते दिखाई दिए. चेन्नई सुपर किंग्स टीम के कई क्रिकेटर और अन्य सपोर्ट स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से आयोजन को लेकर अटकलें लग रही हैं.

हार्दिक पांड्या समेत अन्य खिलाड़ी भी दिखे खुश
पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए होटल से बाहर निकलने पर टीम के खिलाड़ी भी खुश दिखे. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा, “मैदान पर वापस लौटना और अपना सबसे पसंदीदा काम करना बहुत सुखद अहसास है. हम वास्तव में उत्साहित हैं और ट्रेनिंग सेशन बेहद बढ़िया रहा है.”





Source link