आखिरी बॉल पर छक्का, पाकिस्तान फिर से हारा, आयरलैंड ने सीरीज में रौंदा

आखिरी बॉल पर छक्का, पाकिस्तान फिर से हारा, आयरलैंड ने सीरीज में रौंदा


Last Updated:

Jane Maguire last ball six seals T20I series : आखिरी बॉल पर छक्का लगा जेन मैगुइर ने आयरलैंड को दिलाई जीत. 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की हुई हार .

आखिरी बॉल पर छक्का, पाकिस्तान फिर से हारा, आयरलैंड ने सीरीज में रौंदाजेन मैगुइर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर आयरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाई
नई दिल्ली. पाकिस्तान की महिला टीम का हाल आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बद से बदतर हो गया. तीन मैचों की सीरीज में इस टीम को एक मैच रहते ही हार का सामना करना पड़ा. जेन मैगुइर ने आखिरी गेंद पर छक्का मारकर आयरलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दिलाई. इस जीत के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है.

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 169 रन का आसान का लक्ष्य रखा था. आयरलैंड की टीम को आखिरी गेंद पर छह रन चाहिए थे. जो पहली बार बल्लेबाजी कर रही मैगुइरने ने टॉप रैंक वाली सादिया इकबाल की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया और उसे बाउंड्री पार भेज दिया. बॉल छक्के के लिए गई और मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से निकल गया.



Source link