Last Updated:
Jane Maguire last ball six seals T20I series : आखिरी बॉल पर छक्का लगा जेन मैगुइर ने आयरलैंड को दिलाई जीत. 3 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान की हुई हार .

पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम के सामने 169 रन का आसान का लक्ष्य रखा था. आयरलैंड की टीम को आखिरी गेंद पर छह रन चाहिए थे. जो पहली बार बल्लेबाजी कर रही मैगुइरने ने टॉप रैंक वाली सादिया इकबाल की गेंद पर जोरदार शॉट लगाया और उसे बाउंड्री पार भेज दिया. बॉल छक्के के लिए गई और मुकाबला पाकिस्तान के हाथ से निकल गया.
𝐋𝐚𝐬𝐭 𝐨𝐯𝐞𝐫, ball by ball.