घायल सफाई कर्मियों को इलाज चल रहा है, दो की हालत गंभीर।
मैहर में शनिवार सुबह करीब 8 बजे गर्भधा तालाब के पास रेलवे पुलिया के नजदीक सफाईकर्मी नाला सफा कर रहे थे।
.
सफाई के दौरान करंट लगने से नगर पालिका के तीन सफाई कर्मी घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने नाले में कचरा भरने और बरसाती पानी रुकने की शिकायत नगरपालिका के सफाई दरोगा से की थी।
इसके बाद सफाई कर्मी विशाल रामजी, शनि और कपिल कमला मौके पर पहुंचे और लोहे की सरिया से नाले की सफाई शुरू की।
सफाई के दौरान सरिया पास से गुजर रही बिजली की तार से टच हो गई। करंट लगते ही तीनों कर्मचारी उसकी चपेट में आ गए।
करंट लगने की घटना स्थल, जहां सफाईकर्मी साफ कर रहे थे।
मौके पर मौजूद सफाई दरोगा दीपक बारी ने लकड़ी की मदद से तीनों को करंट से अलग किया और तुरंत उन्हें मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि विशाल रामजी और शनि की हालत गंभीर है, जबकि कपिल कमला को मामूली चोटें आई हैं। अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।