PWD मंत्री को राखी बांधने घर पहुंचीं बहनें: दोनों हाथों में बंधवाया रक्षा सूत्र,बोले-जिसकी इतनी बहनें हैं,उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता – Jabalpur News

PWD मंत्री को राखी बांधने घर पहुंचीं बहनें:  दोनों हाथों में बंधवाया रक्षा सूत्र,बोले-जिसकी इतनी बहनें हैं,उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता – Jabalpur News


मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के जबलपुर स्थित सरकारी आवास पर रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। मंत्री को राखी बांधने यहां बड़ी संख्या में बहनें पहुंची हैं। मंत्री सभी से राखी बंधवा रहे हैं और उपहार दे रहे हैं। उसके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद

.

मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बहनें मुझे राखी बांधने के लिए आई हैं, यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है। एक बहन का आशीर्वाद भाई को अजेय बनाता है और जहां इतनी बहनें हों तो उनकी शक्ति का मुकाबला किसी चीज से नहीं हो सकता।

सिंह ने कहा कि पूरी दुनिया में सिर्फ भारत ही ऐसा देश है, जहां पर रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। जहां रक्षा सूत्र बांधकर बहन अपने भाई की लंबी आयु की कामना करती है, तो वहीं भाई भी इस रक्षा सूत्र के माध्यम से बहन की चिंता करने का संकल्प लेता है।

उन्होंने कहा कि राखी के बाद प्रदेश और संस्कारधानी जबलपुर को एक और तोहफा मिलने वाला है। 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर आ रहे हैं। वे प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे और जनता को सौंपेंगे। करीब 1100 करोड़ की लागत से बने साढ़े सात किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर पर यातायात शुरू होने से शहर की यातायात सुगम होगी।



Source link