Gold-silver jewelery was also grabbed, daughter disclosed to her mother, she went for peace, engineer daughter’s mother, parrot astrologer stole 21 lakhs by fear of ending family | सोने-चांदी के जेवर भी हड़पे, बेटी ने मां से चेन मांगी तो हुआ खुलासा, गृह शांति के लिए गई थीं इंजीनियर बेटी की मां, तोता वाले ज्योतिषी ने परिवार खत्म होने का डर बता 21 लाख ठग लिए

Gold-silver jewelery was also grabbed, daughter disclosed to her mother, she went for peace, engineer daughter’s mother, parrot astrologer stole 21 lakhs by fear of ending family | सोने-चांदी के जेवर भी हड़पे, बेटी ने मां से चेन मांगी तो हुआ खुलासा, गृह शांति के लिए गई थीं इंजीनियर बेटी की मां, तोता वाले ज्योतिषी ने परिवार खत्म होने का डर बता 21 लाख ठग लिए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Gold silver Jewelery Was Also Grabbed, Daughter Disclosed To Her Mother, She Went For Peace, Engineer Daughter’s Mother, Parrot Astrologer Stole 21 Lakhs By Fear Of Ending Family

इंदौर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तोता वाले ज्योतिष दंपती।

  • 2017 में पांच लाख में एक प्लॉट खरीदकर मकान भी बना लिया था
  • पुलिस को 50 हजार रुपए, सोने की तीन चेन, तीन टॉप्स, पांच अंगूठी, दो मंगलसूत्र और बाइक के कागज मिले हैं

शिक्षित तलाकशुदा महिला गृह शांति की तलाश में गोपुर चौराहे पर बैठने वाले तोता वाले ज्योतिषी के पास पहुंच गईं। ज्योतिषी और उसकी पत्नी ने महिला को पूजा के नाम पर ऐसे जाल में फंसाया कि 5 साल में 21 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर हड़प लिए। महिला की इंजीनियर बेटी ने जब मां को दी अपनी सोने की चेन मांगी तो पूरी कहानी सामने आई। बेटी ने अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी ज्योतिषी रणजीत जोशी और उसकी पत्नी शीतल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 50 हजार रुपए, सोने की तीन चेन, तीन टॉप्स, पांच अंगूठी, दो मंगलसूत्र और बाइक के कागज मिले हैं। उन्होंने 2017 में पांच लाख में एक प्लॉट खरीदकर मकान भी बना लिया था। उसे भी जब्त किया जाएगा।

ज्योतिषी 5 साल तक लेता रहा पैसे और जेवर
टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि बृजविहार कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय उषा शर्मा ने शिकायत में बताया कि वह तलाकशुदा हैं। अपने रिटायर्ड माता-पिता के साथ रहती हैं। उनकी 28 वर्षीय एक बेटी है। भाई नौकरी के कारण बाहर रहता है। वह कुछ समय से परेशान थीं। गोपुर चौराहे पर ज्योतिषी रणजीत को जनवरी 2015 में भाग्य दिखाया। उसे घर की पूरी जानकारी दे दी। बोला गृह शांति की पूजा कराना होगी। उसने सम्मोहित कर लिया। सिर के बाल काट लिए। बोला काला जादू भी करना होगा। पहली बार 10 हजार रुपए लिए। एक ताबीज, प्रसाद और अंगूठी दी। दूसरी बार में टॉप्स ले लिए। वह किसी न किसी पूजा के नाम पर पैसे और जेवर लेता रहा। बाद में बोला कि गृह शांति की पूजा नहीं करवाई तो परिवार में एक भी आदमी नहीं बचेगा। बेटी भी मर जाएगी। इस डर के कारण उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया।

चेन मांगी तो मां सिर फोड़ने लगीं, बाद में सब बताया

उषा के पति भी सरकारी नौकरी करते थे। तलाक के बाद वह माता-पिता के साथ रहने लगी। पिता आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में अफसर थे। बेटी शिवांगी इंजीनियर है। बेटी भी मां को अपनी सैलरी अकाउंट में डालने के लिए देती थी। उसके जेवर भी उषा के पास थे। पिछले हफ्ते शिवांगी ने अपनी चेन मां से मांगी तो उन्होंने बहाना बनाया। जोर डाला तो मां सिर फोड़ने लगी। आखिर में उन्होंने पूरी कहानी बताई।

0



Source link