Asia Cup: 4 दावेदार… ओपनिंग में कौन लगाएगा टीम इंडिया की नैया पार

Asia Cup: 4 दावेदार… ओपनिंग में कौन लगाएगा टीम इंडिया की नैया पार


Last Updated:

Asia Cup: एशिया कप का आयोजन अगले महीने यूएई में होने जा रहा है. 9 से 28 सितंबर से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अभी अपने 15 सदस्यीय स्क्…और पढ़ें

Asia Cup: 4 दावेदार... ओपनिंग में कौन लगाएगा टीम इंडिया की नैया पारएशिया कप में भारत की ओर से कौर कर सकता है ओपनिंग.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्टर्स जब एशिया कप के लिए टीम का चयन करने के लिए बैठेंगे तब, उन्हें काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी. टीम इंडिया के लिए एशिया कप में ओपनिंग कौन करेगा, इसके 4 दावेदार हैं. अभिषेक शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल तक, ये ऐसे उदीयमान सलामी बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में यह दिखा दिया है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वो अपने निर्भीक खेल दिखाएंगे. एशिया कप का 17वां एडिशन यूएई में आयोजित होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी. इसके बाद वह 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी.

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम का चयन करने बैठेंगे तो उन्हें ओपनर्स को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ेगी. बाएं हाथ के ओपनर अभिषेक शर्मा की मौजूदा टी20 रैंकिंग नंबर वन है. अभिषेक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से प्रभावित कर चुके हैं. इस फॉर्मेट में अभिषेक के नाम 2 शतक भी है. युवराज सिंह के शागिर्द अभिषेक भारत को एशिया कप में ताबड़तोड़ शुरुआत दिला सकते हैं.

संजू सैमसन पारी की शुरुआत कर चुके हैं

संजू सैमसन टी20 फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से पारी की शुरुआत कर रहे हैं. संजू सैमसन की बैटिंग रोहित शर्मा से मिलती जुलती है. वह हिटमैन की तरह विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज सैमसन के नाम टी20 में तीन शतक दर्ज हैं. संजू गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. चयनकर्ताओं को उन्हें बाहर करना मुश्किल है.

जायसवाल तेज तर्रार पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं

उदीयमान ओपनर यशस्वी जायसवाल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपना गेम बदल सकते हैं. जायसवाल टेस्ट में जहां बड़ी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं वहीं टी20 में वह ताबड़तोड़ रन भी बना सकते हैं. आईपीएल में जायसवाल अपनी विस्फोटक बैटिंग से साबित किया है कि वो तेजी से रन बनाने में भी माहिर हैं. जायसवाल ओपनिंग के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

केएल राहुल नंबर एक से लेकर मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं

केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो नंबर एक से लेकर नंबर 6 तक कही भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी ओपन की. जहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. राहुल अनुभवी बल्लेबाज हैं जिन्होंने हाल में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 500 प्लस रन बनाए. टेस्ट सीरीज में पहली बार हुआ जब राहुल के बल्ले से 500 से ज्यादा रन निकले. राहुल को किसी भी जगह पर खिलाया जा सकता है. वह विकेटकीपिंग भी करते हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

Asia Cup: 4 दावेदार… ओपनिंग में कौन लगाएगा टीम इंडिया की नैया पार



Source link