विश्व आदिवासी दिवस पर मंडला जिले में उत्साह का माहौल रहा। आदिवासी समाज के लोगों ने जिला और विकासखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। मंडला नगर में आदिवासी महापंचायत गढ़ा मंडला द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इ
.
सबसे पहले निषाद राज मंगल भवन के पास एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभा के बाद एक रैली निकाली गई। रैली में युवाओं ने परंपरागत परिधान पहने और डीजे की धुन पर नाचते-गाते हुए नगर भ्रमण किया।
पूर्व विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक समस्याओं और आवश्यकताओं पर चिंतन-मनन किया गया। उन्होंने कहा कि अब समाज द्वारा इन विषयों पर विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया जाएगा। यह पैनल शासकीय, प्रशासनिक, सामाजिक और जनप्रतिनिधि स्तर पर चर्चा करके व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने का काम करेगा।
तस्वीरें देखिए…



