Last Updated:
यह घटना छत्तीसगढ़ के युवक साथ घटी है. जब उन्हें रजत पाटीदार के नंबर का सिम मिल गया और उन्हें क्रिकेटर्स से कॉल आने लगे. आखिरकार उनके घर पुलिस भी आ गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

यह सच में सुनने में किसी बॉलीवुड कॉमेडी के शुरुआती दृश्य जैसा लग सकता है, लेकिन छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के देवभोग के एक गांव में रह रहे मनीष के साथ सचमुच हुआ. 28 जून को मनीष ने एक मोबाइल दुकान से टेलीकोम कंपनी का नया सिम खरीदा.
15 जुलाई को मनीष को फिर एक कॉल आया और उससे बोला गया “भाई, मैं रजत पाटीदार हूं. यह नंबर मेरा है, कृपया इसे वापस कर दीजिए.” हालांकि, मनीष मजाक के मूड में थे और उन्होंने कहा कि मैं धोनी बोल रहा हूं.”
पाटीदार ने समझाया लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद पाटीदार ने कहा कि अगर नंबर नहीं दोगे तो मैं पुलिस भेजूंगा. मनीष ने इस चेतावनी को मजाक में लिया लेकिन 10 मिनट के भीतर, पुलिस उनके दरवाजे पर थी. तभी उन्हें समझ आया – वे असली रजत पाटीदार से बात कर रहे थे.
Contact: satyam.sengar@nw18.com