भिंड में रक्षाबंधन पर्व पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मेहगांव पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। यात्रियों से अधिक किराया वसूली रोकने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बसों की सघन चेकिंग शुरू कर दी गई है। शनिवार को मेहगांव चौराहे पर थाना प्रभ
.
थाना प्रभारी स्वयं बसों में चढ़कर यात्रियों से किराया संबंधित जानकारी ली। कुछ यात्रियों ने बताया कि उनसे तय किराए से थोड़ा ज्यादा पैसा लिया गया है।
थाना प्रभारी ने बस चालकों और कंडक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आरटीओ द्वारा निर्धारित किराया नियमों का पालन किया जाए। यदि किसी यात्री से अतिरिक्त राशि वसूली गई तो संबंधित चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि ओवरलोडिंग, बिना परमिट और यातायात नियमों के उल्लंघन पर भी सख्त कार्रवाई होगी।
यात्रियों को समझाइश देते हुए टीआई।
सुरक्षा और सुविधा दोनों पर नजर चेकिंग के दौरान बसों में सुरक्षा इंतजामों का भी निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी ने चालकों को त्योहार के दौरान जल्दबाजी से बचने और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने की सलाह दी।
लगातार निगरानी रहेगी जारी महेश शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन और आगामी त्योहारों के दौरान अस्थायी बस स्टैंड, मेहगांव चौराहा और मुख्य मार्गों पर पुलिस की निगरानी लगातार जारी रहेगी। यदि किसी यात्री को परेशानी होती है तो वह सीधे पुलिस से शिकायत कर सकता है।