सरकारी स्कूल में बच्चे से पैर दबवाते दिखीं टीचर: बोलीं–क्लास के गड्ढे से मुड़ा पैर, बच्चे ने दिया सहारा; वीडियो आया सामने – Bhopal News

सरकारी स्कूल में बच्चे से पैर दबवाते दिखीं टीचर:  बोलीं–क्लास के गड्ढे से मुड़ा पैर, बच्चे ने दिया सहारा; वीडियो आया सामने – Bhopal News


बच्चों के सभ्य व्यक्तित्व का निर्माण हो, वे पढ़-लिखकर अपना भविष्य बेहतर बना सकें, इसी उम्मीद में मां-बाप उन्हें स्कूल भेजते हैं। लेकिन राजधानी भोपाल के एक सरकारी स्कूल से सामने आई तस्वीर इस भरोसे को चोट पहुंचाती है। यहां एक महिला टीचर बच्चे से पैर दब

.

टीटी नगर में जहां इस साल से शुरू हुए सांदीपनी स्कूल में बच्चों को स्मार्ट क्लासेस के जरिए अंग्रेजी, गणित समेत अन्य विषय रोचक तरीके से पढ़ाए जा रहे हैं। वहीं राजधानी में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं, जहां न बच्चों के लिए बाथरूम हैं और न कक्षाओं में बेंच। आधा दर्जन स्कूल जर्जर होने के कारण बंद पड़े हैं।

कक्षा 4 में महिला टीचर बच्चे से पैर दबवाते नजर आईं

बच्चे से पैर दबवाने का वीडियो गांधीनगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी उ.मा.वि. का है। लंच के बाद स्कूल की ज्यादातर कक्षाओं में बच्चे शांत होकर पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन कक्षा 4 में शोर था। यह स्कूल की एकमात्र कक्षा है, जहां बच्चे जमीन पर बैठते हैं। सामने कुर्सी पर बैठी महिला टीचर के पैरों में से एक को दूसरी कुर्सी पर रखा गया था और उसी कक्षा का एक बच्चा उसका मसाज कर रहा था। अन्य शिक्षकों के मुताबिक, यह कोई नई बात नहीं है।

टीचर बोलीं- गेट पर गड्ढे में पैर मुड़ गया था

महिला टीचर ने सफाई दी कि क्लास में प्रवेश करते समय गेट पर टूटी टाइल्स से बने गड्ढे में उनका पैर मुड़ गया। बच्चों ने उन्हें संभालकर कुर्सी पर बैठाया और एक बच्चा प्रेमभाव से पैर दबाकर दर्द कम करने की कोशिश कर रहा था।

शौचालयों की हालत इतनी खराब है कि उनका उपयोग संभव नहीं।

जर्जर भवन और बदहाल सुविधाएं स्कूल का आधा भवन पूरी तरह जर्जर है। बाकी हिस्से में बारिश के दौरान पानी टपकता है, पंखे खराब हैं, और शौचालयों की हालत इतनी खराब है कि उनका उपयोग संभव नहीं। गेट जाम, पानी नहीं, चारों तरफ ऊंची घास और सांप का खतरा, इन वजहों से बच्चियां खुले में शौच को मजबूर हैं।

क्लास में लगे पंखे खराब हैं।

क्लास में लगे पंखे खराब हैं।



Source link