Without technical and administrative approval, SDM got 60% construction of boundarywall, BMO said – now how will be paid | बिना तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृत के एसडीएम ने करवा दिया बाउंड्रीवॉल का 60% निर्माण, बीएमओ बोले-अब भुगतान कैसे होगा

Without technical and administrative approval, SDM got 60% construction of boundarywall, BMO said – now how will be paid | बिना तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृत के एसडीएम ने करवा दिया बाउंड्रीवॉल का 60% निर्माण, बीएमओ बोले-अब भुगतान कैसे होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Jhabua
  • Without Technical And Administrative Approval, SDM Got 60% Construction Of Boundarywall, BMO Said Now How Will Be Paid

झाबुआ17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ का मामला, लोगों ने कर लिया था कब्जा, बिना स्वीकृति के निर्माण होने से खड़े हो रहे सवाल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों को उपचार की सुविधा तो कम ही मिल पाती है। इलाज कराने आने वाले लोगों काे डॉक्टर नहीं मिलने के कारण चक्कर काटने पड़ते हैं। लेकिन अब इसमें बिना तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति से बाउंड्रीवॉल का निर्माण होने से लोग मामले की जांच कराने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि उदयगढ़ मुख्यालय पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की शासकीय भूमि पर कुछ लोगों ने कई सालों से अतिक्रमण कर कब्जा कर रखा था। उक्त जमीन से बीती 2 जुलाई को राजस्व विभाग के उदयगढ़ अमले ने तत्कालीन एसडीएम जोबट अखिल राठौड़ की उपस्थिति में करीब 0.12 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाकर स्वास्थ्य विभाग उदयगढ़ को कब्जा दिलाया था। कब्जा प्राप्त करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयगढ़ ने अपने वरिष्ठ कार्यालय व वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क कर बाउंड्रीवॉल बनाने की मांग की। लेकिन इससे पहले ही तत्कालीन एसडीएम जोबट अखिल राठौड़ ने किसी भी नियम व कानून प्रकिया की जरूरत नहीं समझते हुए उदयगढ़ के प्रताप फलिया निवासी एक कारीगर को मनमाने तरीके से बाउंड्रीवॉल निर्माण का कार्य 70 रुपए प्रति स्क्वेयर फीट के मजदूरी रेट से ठेके पर देकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवा दिया।

निर्माण कार्य 60 प्रतिशत होने क बाद अब बनाकर भेज रहे इस्टीमेट

0



Source link