Last Updated:
Janmashtami Vastu Tips: कभी सोचा है श्रीकृष्ण के मुकुट में सजा मोरपंख कितना खास है? इसका अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इसको घर में रखने से ही मनोकामनाएं पूरी होने लगती हैं. बस तरीका जान लें…
Home Vastu Tips: भगवान श्रीकृष्ण के सिर पर सजे मुकुट में मोरपंख तो आप सभी ने देखा ही होगा. इसकी वजह को लेकर अलग कथाएं प्रचलित हैं. लेकिन, एक बात तो साफ है कि मोरपंख धार्मिक रूप से अति महत्वपूर्ण और पवित्र वस्तु है, तभी भगवान इसको सिर पर स्थान देते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि अगर मोरपंख को आप अपने घर में स्थान दें तो कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. सबसे बड़ी बात तो ये कि घर से नकारात्मकता जाएगी. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने घर में मोरपंख रखने के कई फायदे बताए हैं. जानें…
घर में मोर पंख रखने के फायदे
आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, मोरपंख को घर में रखने के वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष स्थान होते हैं. वहां रखने से यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन करता है, जिससे माहौल खुशनुमा और सौभाग्य लाने वाला बनता है. यह आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देता है. आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहता है. इसके अलावा मोर देवताओं के सेनापति कार्तिकेय का वाहन भी है. कार्तिकेय विजय के देवता हैं. ऐसे में उनका भी आशीर्वाद मोरपंख के रूप में मिलने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में विजय मिलेगी. यदि जन्माष्टमी पर यह उपाय किया जाए तो और लाभ मिलता है.
घर में कहां-कैसे लगाएं मोरपंख
आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, मोरपंख को घर में रखने के वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष स्थान होते हैं. वहां रखने से यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचालन करता है, जिससे माहौल खुशनुमा और सौभाग्य लाने वाला बनता है. यह आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने देता है. आप पर भगवान का आशीर्वाद बना रहता है. इसके अलावा मोर देवताओं के सेनापति कार्तिकेय का वाहन भी है. कार्तिकेय विजय के देवता हैं. ऐसे में उनका भी आशीर्वाद मोरपंख के रूप में मिलने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में विजय मिलेगी. यदि जन्माष्टमी पर यह उपाय किया जाए तो और लाभ मिलता है.
घर में कहां-कैसे लगाएं मोरपंख
- वास्तु के अनुसार, बच्चों के स्टडी रूम में मोर पंख रखना चाहिए. इससे बच्चों का पढ़ने लिखने में मन लगता है. साथ ही बहुत तेजी से उनकी बुद्धि विकसित होती है.
- वास्तु के अनुसार, राहु के प्रकोप से बचने के लिए गर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दीवार पर मोर पंख लगा सकते हैं. मान्यता है कि इस दिशा में मोर पंख लगाने से धन लाभ के योग बनते हैं.
- अगर वैवाहिक जीवन में तनाव चल रहा हो तो अपने बेडरूम में मोर पंख को रखना चाहिए. इससे पति-पत्नी के बीच के संबंध मधुर होते हैं और प्यार बना रहता है.
- आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाए रखने के लिए ऑफिस या तिजोरी में साउथ-ईस्ट दिशा में मोर पंख रखें. इससे धन की कमी दूर होगी और रुका हुआ धन भी आसानी से मिल जाएगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.