कोष्ठी समाज ने भुजली पर्व पर शोभायात्रा निकाली: बालाघाट में महिलाओं ने भुजलियां लेकर चंदन नदी पहुंची, विधायक ने किया पूजन – Balaghat (Madhya Pradesh) News

कोष्ठी समाज ने भुजली पर्व पर शोभायात्रा निकाली:  बालाघाट में महिलाओं ने भुजलियां लेकर चंदन नदी पहुंची, विधायक ने किया पूजन – Balaghat (Madhya Pradesh) News


बालाघाट में रक्षाबंधन के दूसरे दिन कोष्ठी समाज ने अपनी परंपरा निभाते हुए भुजली पर्व पर शोभायात्रा निकाली। श्री सदगुरु कोष्टी समाज उन्नति परिषद वारासिवनी के तत्वाधान में रविवार को यह आयोजन हुआ।

.

शाम 4:30 बजे कबीर कुटी भवन में पूजा-अर्चना के बाद शोभायात्रा शुरू हुई। विधायक विवेक पटेल ने पूजन किया और पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इन मार्गों से निकली यात्रा

शोभायात्रा कबीर कुटी भवन से शुरू होकर गोलीबारी चौक, अंबेडकर चौक, नेहरू चौक होते हुए चंदन नदी तक पहुंची। वहां भुजलियों का विसर्जन किया गया।

विधायक विवेक पटेल ने पूजन किया और पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे।

नवविवाहिताओं ने व्रत रखा

इससे पहले सामाजिक युवाओं ने बाइक रैली निकालकर नगर भ्रमण किया। समाज के अध्यक्ष मनीष हेडाऊ के अनुसार, रक्षाबंधन के दूसरे दिन कोष्टी समाज की महिलाएं इस कजरिया पर्व को धूमधाम से मनाती हैं। भुजली में व्रत रखकर नवविवाहिताएं दोनों परिवारों की खुशहाली की कामना करती हैं।

शोभायात्रा में समाज की युवतियां घोड़े पर सावर दिखी।

शोभायात्रा में समाज की युवतियां घोड़े पर सावर दिखी।

इस परंपरा में दामाद अपनी पत्नी का ध्यान रखते हुए उनके झाल के साथ चलते हैं। भुजली पर्व के दूसरे दिन दामादों का स्वागत-वंदन भी किया जाता है।

भुजली विसर्जन के बाद कबीर कुटी भवन में मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं और वरिष्ठजनों को सम्मानित किया गया।

यात्रा चंदन नदी तक पहुंची। वहां भुजलियों का विसर्जन किया गया।

यात्रा चंदन नदी तक पहुंची। वहां भुजलियों का विसर्जन किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता मनोज दांदरे, उपाध्यक्ष प्रीति संतोष शिव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धवल माडल सहित कई लोग उपस्थित रहे।

डीजे की धुन पर युवाओं ने डांस किया।

डीजे की धुन पर युवाओं ने डांस किया।



Source link