हरदा में कल मेंटेनेंस, 4 घंटे बिजली बंद रहेगी: सब्जी मंडी फीडर से जुड़े कई इलाके होंगे प्रभावित – Harda News

हरदा में कल मेंटेनेंस, 4 घंटे बिजली बंद रहेगी:  सब्जी मंडी फीडर से जुड़े कई इलाके होंगे प्रभावित – Harda News



हरदा में कल (सोमवार) मेंटेनेंस कार्य के कारण कई क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरे ने इस बारे में जानकारी दी है।

.

उन्होंने बताया कि 11 केवी सब्जी मंडी फीडर पर मेंटेनेंस कार्य होगा। इस कारण सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।

इस दौरान जोशी कॉलोनी, चौबे कॉलोनी, सरदार मोहल्ला, ब्रम्हलोक कॉलोनी, बस स्टैंड क्षेत्र, रेलवे स्टेशन क्षेत्र और गुर्जर बोर्डिंग क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

जूनियर इंजीनियर सिलोरे ने यह भी बताया कि आवश्यकतानुसार मेंटेनेंस कार्य के समय में बदलाव किया जा सकता है। कार्य जल्दी पूरा होने पर बिजली आपूर्ति पहले भी बहाल की जा सकती है। तकनीकी कारणों से समय बढ़ भी सकता है।

नागरिकों से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपेक्षा की गई है।



Source link