रविवार को दोस्तों के साथ जबलपुर से पाटन के बगदरी वॉटरफॉल पहुंचा युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। सोमवार को
.
साहिल प्राइवेट जॉब करता है। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए दोपहर को बाइक से बगदरी वॉटरफॉल पहुंचा। काफी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए फॉल पर उतर गए।
इसी दौरान नहाते हुए साहिल गहरे पानी में जाकर बहने लगा। दोस्त उससे दूर थे, जिसके चलते देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया तो वहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने तुरंत पाटन थाना पुलिस को सूचना दी।
पाटन के बगदरी वॉटरफॉल के तेज बहाव में बह गया युवक।
अंधेरा होने से रेस्क्यू रोका, कल फिर होगी तलाश
जानकारी मिलते ही शाम को पाटन थाना प्रभारी एसडीआरएफ की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और साहिल को तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पाया। इस दौरान साहिल के साथ आए दोस्तों ने उसके परिजन को फोन कर घटना की जानकारी दी। शाम 7 बजे तक परिवार वाले जबलपुर से बगदरी फॉल पहुंचे और उन्होंने भी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक, सोमवार को फिर से साहिल को तलाश किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि 2014 में इसी बगदरी फॉल में बड़ा हादसा हुआ था। जबलपुर से आए 12 लोग पानी में बह गए और उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद से हर साल यहां पर किसी ना किसी की मौत हो रही है।
हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने सावधानी और पानी से दूरी बनाए रखने की सालाह भी दे रखी है, पर लोग इसका पालन नहीं करते हैं। जिसके चलते जान से हाथ धोना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि फॉल में अचानक ही तेजी से पानी आता है, अगर ऊंचाई में नहीं रहे, तो निश्चित रूप से बहना तय है।