अव्यवस्था: बस ऑपरेटरों की मनमानी, किराया तीन गुना तक बढ़ाया, अवैध टैक्सियां भी चलीं – Bhopal News

अव्यवस्था:  बस ऑपरेटरों की मनमानी, किराया तीन गुना तक बढ़ाया, अवैध टैक्सियां भी चलीं – Bhopal News



राखी पर बस-टैक्सी वालों ने उठाया यात्रियों की मजबूरी का फायदा।

.

रक्षाबंधन के त्योहारी सीजन में भोपाल से विभिन्न शहरों की ओर जाने वाले यात्रियों को बस ऑपरेटरों की मनमानी का सामना अपनी वापसी की यात्रा के दौरान करना पड़ा है। सामान्य दिनों की तुलना में बस किराया दो से तीन गुना तक वसूला जा रहा है, जिससे यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है।

भोपाल से पुणे जाने वाले यात्रियों से जहां आम दिनों में ₹1200 किराया लिया जाता है, वहीं अब बस ऑपरेटर वापसी की भी कीमत वसूलते हुए ₹1800 से ₹5000 तक चार्ज कर रहे हैं। इसी तरह मुंबई का किराया जो सामान्य रूप से ₹1100 होता है, उसे बढ़ाकर ₹2600 तक वसूला जा रहा है।

इंदौर के लिए 800 रुपए किराया रविवार को हलालपुर बस स्टैंड से इंदौर जा रहीं महिला यात्री दिव्या द्विवेदीऔर आशा दुबे ने बताया कि भोपाल से इंदौर के लिए आमतौर पर ₹450 किराया होता है, लेकिन उनसे ₹800 लिए गए। यही हाल सागर और राजगढ़ रूट का भी है, जहां अधिकतम ₹250 से ₹300 का किराया होने के बावजूद ₹500 तक वसूला गया। सागर रवाना हुए सुनील कुमार व राजगढ़ रवाना हुए अजय मिश्रा से ढाई गुना तक किराया लिया गया।

अनधिकृत टैक्सियों ने भी उठाया फायदा

यही नहीं, अनधिकृत टैक्सी चालकों द्वारा भी शहर के प्रमुख बस स्टैंडों से भोपाल से इंदौर जाने वाले यात्रियों से ₹700 से ₹800 प्रति सीट तक वसूले गए, जबकि इन गाड़ियों पर किसी प्रकार की वैधता और यात्रियों की सुरक्षा गारंटी नहीं होती। इस मनमानी पर परिवहन विभाग और प्रशासन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई होती नहीं दिख रही है।

कार्रवाई करेंगे बस चालकों की मनमानी पर भोपाल आरटीओ जितेंद्र शर्मा का कहना है कि बसों में ज्यादा किराया नहीं लिया जाना चाहिए यदि कोई ऑपरेटर ऐसा कर रहा है, तो यात्रियों की शिकायत आते ही कार्रवाई की जाएगी।



Source link