आरोग्य केंद्र: कीमोथैरेपी, सीटी स्कैन जैसी सेवाएं मिलेंगी, योग व न्यूरो थैरेपी भी होगी – Indore News

आरोग्य केंद्र:  कीमोथैरेपी, सीटी स्कैन जैसी सेवाएं मिलेंगी, योग व न्यूरो थैरेपी भी होगी – Indore News



गुरुजी सेवा न्यास द्वारा बनाए जा रहे आरोग्य केंद्र व कैंसर डे केयर सेंटर में कैंसर उपचार के साथ योग व न्यूरो थैरेपी भी हो सकेगी। यहां रियायती दरों पर उपचार होगा। विशेषज्ञ डॉक्टर्स के साथ ही शुरुआत में कीमोथैरेपी, सीटी स्कैन जैसी सेवाएं मिलेंगी। आधुनि

.

प्रथम तल पर ‘प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र’ तो दूसरी मंजिल पर आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग थैरेपी, न्यूरो थैरेपी, क्रायो थैरेपी, पैलियटिव केयर, एक्यूपंक्चर व एक्यूप्रेशर आदि वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों से इलाज करेंगे। तीसरी मंजिल पर आसपास से आने वाले मरीजों के परिजन के रुकने की व्यवस्था रहेगी।

रविवार को आरोग्य केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अनिल सतवानी ने बताया, मैंने छोटी उम्र में कैंसर से मां को खोया था। तभी से कैंसर से लड़ने का संकल्प लेकर काम कर रहा हूं। मित्र गोपाल गोयल ने माधव सृष्टि की परिकल्पना बताते हुए कहा, कैंसर के लिए अच्छी सुविधाओं वाला केंद्र बनाना है। उन्होंने राशि पूछी और 50 फीसदी की स्वीकृति दी और मित्रों से बात कर 90 फीसदी सहयोग तय कर दिया।

ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में मालवा प्रांत संघचालक प्रकाश शास्त्री भी मौजूद रहे। जानकारी मुकेश हजेला, संदीप जमींदार व डॉ. संजय लोंढे ने दी। संदीप यार्दी, तरुण लोढ़ा, रामप्रसाद कुमावत, डॉ. गौरव खंडेलवाल, डॉ. दीपक कुमार जैन, रवींद्र सोलंके, गोकुल चौहान, आशा चौहान को सम्मानित किया।

संघ के नवंबर के कार्यों की योजना भी बनी

संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मालवा प्रांत के प्रांतीय एवं राष्ट्रीय स्तर के समाज प्रमुखों की सद्भाव बैठक में संघ की कार्यप्रणाली, भविष्य की योजनाओं व समाजों के तहत होने वाले तमाम कार्यों से जुड़े सवालों के जवाब भी दिए। बैठक में नवंबर में खंड (तहसील) स्तर पर होने वाली सद्भाव बैठकों की योजना भी बनाई गई।

इस साल दशहरे पर (2 अक्टूबर) संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर शहरों में छोटी बस्तियों के स्तर पर और गांव में पंचायत स्तर पर आयोजन होंगे। घर-घर संपर्क कर संघ की स्थापना के उद्देश्यों के साथ पर्यावरण और सामाजिक समरसता से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।



Source link