पास हुए तो एशिया कप, फेल हुए तो बाहर! हार्दिक पंड्या के लिए अगले 48 घंटे अहम

पास हुए तो एशिया कप, फेल हुए तो बाहर! हार्दिक पंड्या के लिए अगले 48 घंटे अहम


Last Updated:

Hardik Pandya Fitness test: हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 की टीम चयन से पहले 11 और 12 अगस्त को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अपना रूटीन फिटनेस टेस्ट देंगे.

पास हुए तो एशिया कप, फेल हुए तो बाहर! हार्दिक पंड्या के लिए अगले 48 घंटे अहमहार्दिक पंड्या

नई दिल्ली: एशिया कप से पहले बेंगलुरु स्थित NCA (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में आज से हार्दिक पंड्या का फिटनेस टेस्ट होने वाला है. दो दिन तक चलने वाले इस टेस्ट की रिपोर्ट पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी. फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही हार्दिक पंड्या के लिए एशिया कप का रास्ता खुल पाएगा.

जुलाई से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहे पंड्या

टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, यह स्टार ऑलराउंडर जुलाई के बीच से मुंबई में ट्रेनिंग कर रहा है. 31 वर्षीय पंड्या ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की वाइट बॉल सफलता में अहम भूमिका निभाई थी. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी.

पंड्या से पहले मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने 27 से 29 जुलाई के बीच अपना फिटनेस टेस्ट पूरा किया था श्रेयस ने पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचाया था, इससे एक साल पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को उनका तीसरा खिताब जिताया था. वह दिसंबर 2023 से भारत के लिए कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या चयनकर्ता इस अनुभवी खिलाड़ी पर भरोसा जताते हैं.

कप्तान सूर्या अब तक फिट नहीं

भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. उन्होंने जून में म्यूनिख, जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी. खबर है कि सूर्य अगले एक हफ्ते तक एनसीए में ही रहेंगे और फिजियो-मेडिकल टीम की निगरानी में पूरी फिटनेस हासिल करने की कोशिश करेंगे.

भारत-पाकिस्तान की 14 अक्टूबर को टक्कर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए थे. ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने की सहमति जाने के बाद से ही बीसीसीआई और सरकार की किरकिरी हो रही है. भारत की मेजबानी में यूएई में 9 से 28 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टक्कर 14 अक्टूबर को होनी है. दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वी ग्रुप ए में है. संभावना है कि दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीन बार तक आमने-सामने आ सकती हैं. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा.

Anshul Talmale

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें

फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें

homecricket

पास हुए तो एशिया कप, फेल हुए तो बाहर! हार्दिक पंड्या के लिए अगले 48 घंटे अहम



Source link