भोपाल में सीएम, शहडोल-जबलपुर में डिप्टी सीएम फहराएंगे तिरंगा: विजयवर्गीय सतना में होंगे मुख्य अतिथि; इंदौर-सागर समेत 24 जिलों में कलेक्टर होंगे चीफ गेस्ट – Bhopal News

भोपाल में सीएम, शहडोल-जबलपुर में डिप्टी सीएम फहराएंगे तिरंगा:  विजयवर्गीय सतना में होंगे मुख्य अतिथि; इंदौर-सागर समेत 24 जिलों में कलेक्टर होंगे चीफ गेस्ट – Bhopal News



मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

सरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर मंत्रियों के लिए ध्वजारोहण करने जिलों का आवंटन कर दिया है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल ध्वजारोहण करेंगे। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर और राजेंद्र कुमार शुक्ल शहडोल में ध्वजारोहण करेंगे।

.

31 जिलों में सीएम और मंत्रियों के अलावा 24 जिलों में कलेक्टर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस आदेश में बदलाव भी संभव है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को किसी जिले का मुख्य अतिथि बनाया जा सकता है।

सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथियों की जो सूची जारी की है उसमें कैलाश विजयवर्गीय सतना, प्रहलाद पटेल भिंड और राकेश सिंह के लिए नर्मदापुरम जिला मुख्यालय तय किया है। दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन, रीवा, छिंदवाड़ा, सागर जैसे जिलों में कलेक्टरों को मुख्य अतिथि घोषित किया है।

यहां मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम और मंत्री होंगे चीफ गेस्ट

कौन कहां
डॉ. मोहन यादव भोपाल
जगदीश देवड़ा जबलपुर
राजेंद्र कुमार शुक्ल शहडोल
विजय शाह रतलाम
कैलाश विजयवर्गीय सतना
प्रहलाद पटेल भिंड
राकेश सिंह नर्मदापुरम
करण सिंह वर्मा मुरैना
उदय प्रताप सिंह बालाघाट
संपतिया उइके मंडला
तुलसीराम सिलावट बुरहानपुर
एदल सिंह कंसाना छतरपुर
निर्मला भूरिया मंदसौर
गोविंद सिंह राजपूत नरसिंहपुर
विश्वास सारंग खरगोन
नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर
नागर सिंह चौहान अलीराजपुर
प्रद्युम्न सिंह तोमर पांढुर्णा
राकेश शुक्ला श्योपुर
चैतन्य काश्यप राजगढ़
इंदर सिंह परमार दमोह
कृष्णा गौर सीहोर
धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी खंडवा
दिलीप जायसवाल सीधी
गौतम टेटवाल बड़वानी
लखन पटेल मऊगंज
नारायण सिंह पंवार रायसेन
नरेंद्र शिवाजी पटेल बैतूल
प्रतिमा बागरी डिंडोरी
दिलीप अहिरवार अनूपपुर
राधा सिंह मैहर

इन 24 जिलों में कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण इंदौर, धार, झाबुआ, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, उज्जैन, देवास, विदिशा, शाजापुर, आगर मालवा, हरदा, नीमच, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, रीवा, सिंगरौली, उमरिया



Source link