Last Updated:
Rahul Chaudhary Hat trick DPL 2025: राहुल चौधरी ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में इतिहास रच दिया. वह इस सीजन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने. इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर बड़ा ‘ब्लंडर’ कर दिया. जिसके बाद उनकी …और पढ़ें

नई दिल्ली. राहुल चौधरी ने दिल्ली प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया. उन्होंने सीजन की पहली हैट्रिक ली. नई दिल्ली टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने साउथ दिल्ली सुपर स्टार्स के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंदों पर 3 विकेट लेकर अपनी हैट्रिक बनाई. उन्होंने इसके बावजूद आखिरी 2 गेंदों पर ब्लंडर कर दिया. जिसके बाद उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. राहुल ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में डीपीएल के इस सीजन की हैट्रिक लेकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. राहुल पहली बार डीपीएल में खेल रहे हैं. उन्होंने अपने डीपीएल करियर के पहले ही मैच में हैट्रिक ली.
हाई स्कोरिंग मुकाबले में आखिरी ओवर में आया रोमांच
राहुल ने अंतिम ओवर में पूरी की हैट्रिक
राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) इससे पहले 3 ओवर डाल चुके थे, जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट लिए 35 रन लुटा डाले थे. मैच के अंतिम ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल ने सेट बल्लेबाज अनमोल शर्मा को आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई. आर्यन दलाल ने स्क्वॉयर लगे पर अनमोल का बेहतरीन कैच लपका. अनमोल 52 गेंदों पर 79 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 4 छक्के जड़े. दूसरी गेंद पर राहुल ने सुमित माथुर को खुद ही कैच कर सुपरस्टार्स को दोहरा झटका दिया. इसके के बाद राहुल हैट्रिक के नजदीक पहुंच गए. तीसरी गेंद पर राहुल ने गुलजार संधू को शिवम गुप्ता के हाथों कैच कराकर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली. इस तरह राहुल डीपीएल के इस सीजन हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
राहुल चौधरी हीरो से बने जीरो
इसके बाद साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 3 गेंदों पर जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. हैट्रिक लेने वाले राहुल ने चौथी गेंद लेग स्टंप से बहुत बाहर की ओर फेंक दी.जो वाइड रही और विपक्षी टीम को इस गेंद पर 4 रन एक्स्ट्रा के मिल गए. इसके बाद साउथ दिल्ली को जीत के लिए 2 गेंदों पर 7 रन की जरूरत थी. चौथी लीगल डिलिवरी पर राहुल ने 2 रन दिए. अब सुपरस्टार्स को जीत के लिए 5 रन दो गेंदों पर बनाने थे. अभिषेक खंडेलवाल ने पांचवीं गेंद को छक्का के लिए बाउंड्री के पार भेज दिया. इस तरह एक गेंद बाकी रहते सुपरस्टार्स को जीत मिल गई और दो गेंदों में राहुल विलेन बन गए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें