Last Updated:

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद के 31 साल के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में खेलेंगे और उन्हें अक्टूबर की शुरुआत में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए आराम दिया जा सकता है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 2 से 6 अक्टूबर तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम चयन 19 या 20 अगस्त को
पीटीआई के अनुसार, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 19 या 20 अगस्त को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन कर सकती है, यह इस पर निर्भर करेगा कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) की टीम सभी खिलाड़ियों की मेडिकल रिपोर्ट कब भेजती है. इन खिलाड़ियों में टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की भी रिपोर्ट शामिल है. चोट से ऊबरने के बाद उन्होंने बेंगलुरु में नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें