कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के जगतपुर उमरिया गांव में भाई-भाई के बीच पैसों के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। सोमवार शाम को राहुल सिंह ने अपने भाई राजकुमार सिंह से शराब पीने के लिए 1500 रुपये मांगे। राजकुमार ने पैसे देने से मना कर दिया।
.
इसके बाद दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई। बड़े भाई राजेश सिंह (35) ने दोनों को समझाने की कोशिश की। राहुल सिंह को गुस्सा आ गया। उसने चाकू निकाला और राजेश सिंह पर कई वार कर दिए। राजेश को शरीर के कई हिस्सों में चोटें आईं।
परिजन तुरंत राजेश को निजी वाहन से बड़वारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उनका इलाज चल रहा है। बड़वारा थाना प्रभारी के.के. पटेल ने बताया कि राजेश सिंह की शिकायत पर आरोपी राहुल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।