Last Updated:
Sagar Weather Update Today: सागर के कुछ हिस्सों में मध्यम तेज बारिश देखने को मिली, जिसमें सबसे अधिक रहली में ढाई इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. खजुराहो में 4.3 एमएम बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने नए सिस्टम सक्रिय होने से अब तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान लगाया है…
सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने का सिलसिला शुरू हो सकता है. इसका असर आज शाम से ही देखने को मिलने लगेगा,

सागर में तीन दिन से फिर मध्यम तेज बारिश होने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. वहीं दूसरी तरफ जो उमस भरी गर्मी बेचैन कर रही थी, उससे भी लोगों को निजात मिली है.

मंगलवार की सुबह से फिर आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं. शहरी क्षेत्र में हल्की रिमझिम बारिश भी देखने को मिली और यह सिलसिला शाम होते-होते तेज बारिश में भी बदल सकता है.

सागर के गढ़ाकोटा में नदी के तेज बहाव में बहने से एक नौ साल का मासूम डूब गया है. वह दमोह से अपनी मां के घर आया था. नदी में पैर फिसलने की वजह से हादसे का शिकार हो गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

सागर जिले के बीना में एक बार फिर सड़के जलमग्न दिखाई दी, सड़कों पर दो ढाई फीट तक पानी भर गया जिससे आवागमन प्रभावित हुआ.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अभी मध्य प्रदेश पर दो सिस्टम सक्रिय हैं, जिसकी वजह से कुछ जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. लेकिन, बुधवार से एक और सिस्टम बनने की वजह से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है.

सागर जिले में अब तक 33 इंच बारिश हो चुकी है, जिसमें सबसे अधिक राहतगढ़ में 41 इंच बारिश हुई है. सागर जिले की औसत बारिश का कोटा पूरा करने के लिए 15 इंच बारिश की और जरूरत है.

मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त महीने के बाकी बचे 18 दिन में अगर दो-तीन दिन भी अच्छी तेज बारिश हो जाती है तो यह कोटा पूरा हो जाएगा.