Now there will be no lockdown in the state on Sunday, the Home Minister said – there will be no restrictions anywhere other than the containment zone; Bars and restaurants will also open | अब संडे को भी नहीं होगा लॉकडाउन, गृहमंत्री बोले- कंटेनमेंट जोन के अलावा कहीं भी बंदिशें नहीं होंगी; बार और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे

Now there will be no lockdown in the state on Sunday, the Home Minister said – there will be no restrictions anywhere other than the containment zone; Bars and restaurants will also open | अब संडे को भी नहीं होगा लॉकडाउन, गृहमंत्री बोले- कंटेनमेंट जोन के अलावा कहीं भी बंदिशें नहीं होंगी; बार और रेस्टोरेंट भी खुलेंगे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Now There Will Be No Lockdown In The State On Sunday, The Home Minister Said There Will Be No Restrictions Anywhere Other Than The Containment Zone; Bars And Restaurants Will Also Open

भोपाल5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को लॉकडाउन होने पर भोपाल की सड़कों का नजारा ऐसा रहता है।

  • केंद्र सरकार की इजाजत के बिना कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगेगा
  • इसी महीने सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म किया था

मध्यप्रदेश में अब संडे को लॉकडाउन नहीं लगेगा। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि कंटेनमेंट जोन के अलावा कहीं भी केंद्र सरकार की परमीशन के बिना लॉकडाउन नहीं लगेगा। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही राज्य सरकार ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी। इसी 5 अगस्त को नरोत्तम मिश्रा ने ही शनिवार का लॉकडाउन खत्म करने का एलान किया था।

भोपाल के कलेक्टर ने 25 जुलाई से 4 अगस्त तक भोपाल लॉकडाउन किया था। 5 अगस्त को नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल का लॉकडाउन खत्म होने के बाद कहा था कि किसी भी जिले में जिला कलेक्टर लॉकडाउन नहीं कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें राज्य सरकार की परमीशन लेनी होगी। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि केंद्र की अनुमति पर ही लॉकडाउन हो सकेगा।

होटल और बार खुलेंगे
अनलॉक 4 की गाइडलाइंस का ऐलान भी कर दिया गया है। अब मध्य प्रदेश में होटल, रेस्टोरेंट और बार भी खुल सकेंगे। साथ ही रिसॉर्ट्स और सिविलियन क्लब भी खोले जाएंगे। आबकारी आयुक्त ने इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि सभी बार लायसेंस के नवीनीकरण के प्रस्ताव की औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी करा ली जाएं।

21 सितंबर से कार्यक्रमों की अनुमति
21 सितंबर से सामाजिक, राजनैतिक समेत अन्य कार्यक्रमों करने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, 100 लोगों से ज्यादा लोग इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सकेंगे। इन कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और थर्मल स्कैनिंग करना जरूरी होगा।

स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे
प्रदेश में अभी स्कूल-कॉलेज नहीं खुलेंगे। 21 सितंबर से 50 फीसदी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ स्कूल आ सकेंगे। कंटेनमेंट जोन से बाहर रहने वाले 9वीं से 12वीं तक के छात्र पढ़ाई से संबंधित परेशानियां लेकर शिक्षकों के पास जा सकेंगे।

0



Source link