- Hindi News
- Local
- Mp
- 2020 Onam Festival In Indore; BJP MP Shankar Lalwani Reached Today In Lord Ayyappa Temple In Mahalakshmi Nagar
इंदौर11 घंटे पहले
समाजजनों के साथ ढोलक बजाते सांसद लालवानी।
- महालक्ष्मी नगर स्थित लॉर्ड अयप्पा मंदिर में आराधना कर फूलों की रंगोली सजाई गई
- मलयाली समाज को ओणम की बधाई देने अयप्पा मंदिर पहुंचे सांसद शंकर लालवानी
मलयाली समाज सोमवार को ओणम का पर्व धूमधाम से मना रहा है। सुबह महालक्ष्मी नगर स्थित लॉर्ड अयप्पा मंदिर में आराधना कर फूलों की रंगोली सजाई गई। इस मौके पर राजा महाबली का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते चुनिंदा लोग ही मंदिर में एकत्रित हो पाए। इस मौके पर ओणम की बधाई देने पहुंचे सांसद ने यहां जमकर ढोल बजाया।
मंदिर में खूबसूरत रंगोली भी सजाई गई।
मलयाली समाज के सचिव उन्नीकृष्ण पिल्लई और प्रवक्ता एलेक्स ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी भी शामिल हुए। सांसद ने कहा कि कोरोना के कारण इस बार इस पर्व को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाया जा रहा है। इसलिए सभी ने तय किया था कि इस बार घर-घर यह पर्व मनाया जाएगा। 22 अगस्त से जारी 10 दिनी पर्व 2 सितंबर तक मनाया जाएगा।
समाज के हर घर-आंगन में सुबह फूलों की पंखुड़ियों से रंगोलियां सजाई गई। पारंपरिक वेशभूषा युवतियां इन रंगोलियों के चारों तरफ घेरा बनाकर नृत्य करती हैं। रंगोली के बीच वामन अवतार में भगवान विष्णु, राजा महाबली और उनके अंगरक्षकों की मूर्तियां बनाई गई।