राठौर समाज ने वीर दुर्गादास जयंती पर निकाली रैली: सीहोर में ऑपरेशन सिंदूर की झांकि ने खींचा सबका ध्यान, तिरंगे और केसरिया ध्वज लहराते हुए निकली यात्रा – Sehore News

राठौर समाज ने वीर दुर्गादास जयंती पर निकाली रैली:  सीहोर में ऑपरेशन सिंदूर की झांकि ने खींचा सबका ध्यान, तिरंगे और केसरिया ध्वज लहराते हुए निकली यात्रा – Sehore News



सीहोर में बुधवार को राठौर क्षत्रिय समाज ने राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती पर चल समारोह निकाला। कार्यक्रम की शुरुआत राठौर धर्मशाला में ध्वजारोहण और रामजानकी मंदिर में भगवान श्रीराम की वंदना से हुई। चल समारोह में ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने वा

.

झांकियों ने खींचा शहरवासियों का ध्यान चल समारोह में ऑपरेशन सिंदूर की झांकी में मिसाइलें प्रदर्शित की गईं। दुर्गावाहिनी की बहनों ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। वहीं छात्राओं ने सेना की वर्दी में देशभक्ति गीतों पर डांस किया। भारत माता की प्रतिमूर्ति बनी छोटी बालिका और वीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा वाली झांकी भी आकर्षण का केंद्र रहीं।

शहर के प्रमुख रास्तों से निकला जुलूस समारोह में 500 केसरिया ध्वज और तिरंगे लहराए गए। नरसिंहगढ़ का बैंड, नासिक के ढोल और डीजे ने देशभक्ति गीतों से माहौल को जोश से भर दिया। साई मंदिर से शुरू हुआ जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राठौर पार्क पहुंचा, जहां रास्ते में लोगों ने फूल बरसाए।



Source link