ग्वालियर में ट्रेन से कटकर हॉस्पिटल कर्मचारी की मौत: ट्रेन की चपेट में आना हादसा है या खुदकुशी, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच – Gwalior News

ग्वालियर में ट्रेन से कटकर हॉस्पिटल कर्मचारी की मौत:  ट्रेन की चपेट में आना हादसा है या खुदकुशी, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच – Gwalior News


ग्वालियर में बुधवार रात विक्की फैक्ट्री के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल के कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक मुरार का रहने वाला था, जबकि वह आरोग्यधाम सिटी सेंटर में कार्यरत था।

.

मृतक झांसी रोड स्थित विक्की फैक्ट्री कैसे और क्यों पहुंचा, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच कर रही है कि यह हादसा था या फिर खुदकुशी। फिलहाल पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की पड़ताल जारी है।

शहर के उपनगर मुरार मीरा नगर स्थित शिवहरे कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय मुकेश पुत्र रामकिशन गुप्ता सिटी सेंटर स्थित एक निजी अस्पताल में कर्मचारी है। बुधवार सुबह वह रोज की तरह घर से अस्पताल जाने के लिए निकले थे। बुधवार शाम को उनका शव विक्की फैक्ट्री के पीछे रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही झांसी रोड थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात पर नियंत्रण पाया।

पुलिस ने आसपास खड़े लोगों को ट्रैक से हटाया और जांच पड़ताल शुरू की। शव की जेब टटोलने पर एक आईकार्ड मिला, जिससे पता लगा कि वह अस्पताल कर्मचारी मुकेश गुप्ता है। मुकेश की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है, लेकिन यह पता नहीं चल सका कि वह हादसे का शिकार हुआ है या फिर उसने खुदकुशी की है।

पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस इसी गुत्थी को सुलझाने के लिए पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर डेड हाउस में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजन से नहीं हो पाई पूछताछ

घटना के बाद परिजन की हालत इस लायक नहीं थी कि पुलिस उनसे पूछताछ कर सके। पुलिस को इतना पता चला है कि मृतक घर का मुखिया था और पूरे घर की जिम्मेदारी उसी पर थी, लेकिन हाल में ऐसा कुछ नहीं हुआ जिससे उसके सुसाइड करने की आशंका बनती हो। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

थाना प्रभारी झांसी रोड शक्ति सिंह ने बताया

रेलवे लाइन पर एक युवक का शव मिला है। हादसा कैसे हुआ? जांच की जा रही है।

QuoteImage



Source link