Last Updated:
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव हफ़्ते दर हफ़्ते सुधार कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि तेज़ फ़ील्डिंग अभ्यास और तेज़ दौड़ शुरू की जाए जिसके इस हफ्ते शुरु होने की खबरें आ रही है.कप्तानी की…और पढ़ें

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार सूर्यकुमार यादव हफ़्ते दर हफ़्ते सुधार कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि तेज़ फ़ील्डिंग अभ्यास और तेज़ दौड़ शुरू की जाए जिसके इस हफ्ते शुरु होने की खबरें आ रही है.कप्तानी की बात करें तो ऐशिया कप तक सूर्या 100 प्रतिशत फिट हो जाएंगे और वो टीम की कमान संभालने के लिए तैयार है और बराबर कोच और चीफ सेलेक्टर से संपर्क में है.खबर ये भी आ रही है कि एशिया कप के लिए टीम का ऐलान 20 अगस्त को होने की संभावना है.
जिस तरह सूर्यकुमार यादव का रिकवरी प्रोसेस चल रहा है उससे इस बात की गारंटी ली जा सकती है कि वो ना सिर्फ एशिया कप तक फिजिकली फिट हो जाएंगे साथ ही वो मैच फिट होने के लिए मुंबई में कुछ लोकल टूर्नामेंट भी खेल चुके होंगे.सूत्रों की माने तो फिट होने के बाद सूर्या यह भी देखना चाहते है कि अभी तक सूर्य की रिकवरी अच्छी चल रही है वह एक पूरी तरह से तैयार योजना के साथ रिहैब गए थे और उन्होंने उस योजना का पूरी तरह से पालन और क्रियान्वयन किया है. सूत्रों की मानें तो सब ठीक लग रहा है अभी तक कोई समस्या नहीं आई है और चीज़ें पटरी पर हैं. एशिया कप शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है और टीम का चयन भी लगभग 6 दिन दूर है, ऐसे में ज़रूरी है कि सूर्या अगले सात दिनों के भीतर पूरी तरह से ट्रेनिंग पर लौट आएँ एक कप्तान के रूप में वह प्रेरणादायक रहे हैं और जिस तरह से उन्होंने संजू सैमसन के साथ व्यवहार किया वह इसका एक उदाहरण है.
एक टी20 बल्लेबाज़ के रूप में सूर्यकुमार का प्रदर्शन शानदार रहा है और भारत को अपने सफ़ेद गेंद के रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए उनकी फॉर्म की ज़रूरत होगी. विश्व कप बस कुछ ही महीने दूर है, इसलिए एशिया कप फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट से पहले भारत के लिए एक तरह का पूर्वाभ्यास भी होगा.एशिया कप में वो भारत के लिए किस नंबर की बल्लेबाज़ी करते हैं ये एक दिलचस्प विषय है.वैसे संभावना है कि वह मध्य क्रम को संभाले रखना चाहेंगे और चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. इससे वह बीच के ओवरों पर नियंत्रण रख पाएँगे, जो आमतौर पर टी20 मैचों में समस्या का समय होता है, और यह सुनिश्चित कर पाएँगे कि रन रेट कम न हो. इस बात को कहने में कोई गुरेज नहीं कि सूर्यकुमार का फिट होना भारतीय टीम को किताब जीतने का प्रबल दावेदार बनाएगा .