Last Updated:
Sagar Weather Today: सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में पिछले तीन दिनों से मौसम बदला हुआ है. कभी रुक रुक कर रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. नए सिस्टम सक्रिय होने की वजह से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में कहीं-कहीं पर तेज बारिश होने की संभावना जताई है.
सागर में बुधवार को सुबह से ही देर रात तक रुक-रुक कर रिमझिम बारिश और झमाझम बारिश का सिलसिला चलता रहा, जिसकी वजह से दिनभर में करीब 1 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए हुए हैं

बारिश के इस सीजन में बुधवार को पहली बार दिन भर ही बारिश के साथ दिन भर धुंध भी छाई रही, जिसकी वजह से विजिबिलिटी भी कम हो गई, खास तौर पर वाहन चालकों को थोड़ा सतर्क रहना पड़ा.

इससे शहर के दिन व रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. 3.3 डिग्री की गिरावट के साथ बुधवार को तापमान 26.2 डिग्री पर आ गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान हल्की गिरावट के साथ 22.1 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन की शहर में कुल बारिश का आंकड़ा 717.2 मिलीमीटर पर पहुंच गया है. बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है. वहीं मानसून ट्रफ का दक्षिण की ओर झुकाव हो रहा है,

जिले की औसत बारिश अब तक 34 इंच हो चुकी है. अब केवल 14 इंच बारिश की जरूरत है, जिससे इस सीजन का कोटा पूरा हो जाएगा. सागर जिले की सामान्य औसत बारिश 1250 mm है.

मौसम में बादलाव के चलते इंसानों की सेहत पर भी असर दिखाई दे रहा है. लोग सर्दी जुकाम और वायरल इनफेक्शन से प्रभावित हो रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में डॉक्टर फेस मास्क का इस्तेमाल करने बार-बार हाथ धोने और उबला पानी पीने की सलाह दे रहे हैं.

इधर कृषि विभाग ने लगातार मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से किसानों को एडवाइजरी जारी की है कि अपनी फसल की मॉनिटरिंग करते रहें.

किसान भाई अगर अपनी फसल में किसी तरह की बीमारी देखते हैं तो तुरंत ही कृषि अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक या एक्सपर्ट से सलाह लेकर उसका उचित प्रबंध करें