बड़वानी में आदिवासी समाज के खिलाफ अभद्र पोस्ट: भील-भीलाला समाज ने थाने में दिया धरना; FIR की मांग, करेंगे आंदोलन – Barwani News

बड़वानी में आदिवासी समाज के खिलाफ अभद्र पोस्ट:  भील-भीलाला समाज ने थाने में दिया धरना; FIR की मांग, करेंगे आंदोलन – Barwani News


थाने के बाहर धरना देते भील समाजजान।

बड़वानी में न्यू अतुल्य एकेडमी, इंदौर के संचालक गोपाल प्रजापत की ओर से फेसबुक पर भील और भीलाला समाज के खिलाफ की गई आपत्तिजनक पोस्ट का मामला सामने आया है। आदिवासी समाज के लोग गुरुवार शाम 6 बजे कोतवाली थाने पहुंचे।

.

प्रजापत ने अपनी फेसबुक आईडी से भील और भिलाला जाति को लेकर अपमानजनक पोस्ट की। इस पोस्ट में आदिवासी महिलाओं के चरित्र पर भी टिप्पणी की गई। समाज के प्रतिनिधियों ने आरोपी के खिलाफ अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग की।

थाने के बाहर धरने पर बैठक समाजजन।

FIR नहीं होने पर करेंगे आंदोलन

पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज न करने पर लोग थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। एडवोकेट सुमेरसिंह बड़ोले ने चेतावनी दी कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो सोमवार से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

धरने में जयस राष्ट्रीय प्रभारी सीमा वास्कले, भील सेना प्रदेश उपाध्यक्ष किशनलाल बडोले, एडवोकेट सुमेर सिंह बडोले, जयस जिलाध्यक्ष संदीप सोलंकी, एनएसओव्हायएफ जिलाध्यक्ष राहुल डोडवे और भील समाज जिलाध्यक्ष विजय वास्कले सहित कई लोग शामिल हुए।

थाना प्रभारी दिनेशसिंह कुशवाह ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आगामी कार्रवाई की जाएगी।



Source link