हरदा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलग-अलग सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।
हरदा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलग-अलग सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कलेक्ट्रेट और कलेक्टर निवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर सतीश राय और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
.
जिला पंचायत में अध्यक्ष गजेंद्र शाह ने ध्वजारोहण किया। नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष भारती कमेड़िया और जनपद में अध्यक्ष रेवा पटेल ने तिरंगा फहराया। जिला न्यायालय में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृप्ति शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
महिला थाने में भी हुआ आयोजन पुलिस विभाग में भी ध्वजारोहण हुआ। महिला थाने में थाना प्रभारी अंजना पाटिल, सिटी कोतवाली में टीआई रोशनलाल भारती और सिविल लाइन थाने में टीआई संतोष सिंह चौहान ने तिरंगा फहराया।
शैक्षणिक संस्थानों में भी स्वतंत्रता दिवस उत्साह से मनाया गया। सनफ्लावर स्कूल में अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल, पिनेकल एकेडमी में ओमप्रकाश पुरोहित और हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन में संचालक गिरीश सिंहल ने ध्वजारोहण किया। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया गया।
सभी स्थानों पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कई कार्यालयों में कर्मचारियों को मिठाई वितरित की गई और उन्हें देश की उन्नति के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया गया।
अब देखिए अलग-अलग संस्थानों-कार्यालयों की 18 तस्वीरें…
















