पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक क्यों याद नहीं करना चाहते इरफान पठान, क्या हुआ था

पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक क्यों याद नहीं करना चाहते इरफान पठान, क्या हुआ था


Last Updated:

Irfan Pathan Stunning Claim About historic Hat trick Against Pakistan: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट हैट्रिक को वो याद नहीं करते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक क्यों याद नहीं करना चाहते इरफान पठान, क्या हुआ थाइरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक पर दिया हैरान करने वाला बयान
नई दिल्ली. भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने 2006 में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले ओवर में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था. यह एक ऐसा कारनामा था जिसने सभी सुर्खियां बटोरीं. उनकी शानदार उपलब्धि आज भी क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि इरफान ने खुलासा किया कि यह उनके खेल करियर की पसंदीदा यादों में से एक नहीं है.

इरफान पठान मानते हैं कि फैंस इस कारनामे से उत्साहित हैं क्योंकि उन्होंने सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को शानदार स्विंग गेंदबाजी के प्रदर्शन से आउट किया था. वह मानते हैं कि उनकी सबसे प्यारी यादें उन मैचों की हैं जिनमें भारतीय टीम को जीत मिली थी. पाकिस्तान के खिलाफ भारत को उस मैच में जीत नही मिली थी.

पठान ने लल्लनटॉप.कॉम पर कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ वह हैट्रिक मेरी पसंदीदा यादों में से नहीं है. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करता. मैं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बारे में खुशी से बात करता हूं. 2004 में 19 साल की उम्र में मैंने पाकिस्तान में सीरीज के निर्णायक मैच में तीन विकेट लिए थे. मैं उस मैच के बारे में खुशी से बात करता हूं. मैं ऑस्ट्रेलिया गया और पर्थ टेस्ट में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीता. मैं उस मैच के बारे में भी खुशी से बात करता हूं. इसका कारण यह है कि हमने वह मैच जीता था,”

पठान ने आगे कहा, “अपने योगदान के बारे में बात करना अधिक मजेदार होता है जब हमने वह मैच जीता हो. जिस मैच में मैंने हैट्रिक ली थी, हम वह मैच नहीं जीते थे. मुझे लगता है कि लोग इसे पसंद करते हैं. वे मुझे इस हैट्रिक के वीडियो भेजते हैं. जिस तरह से गेंद वहां स्विंग हुई, वह फैंस की आंखों को बहुत भाता है. इसलिए फैंस उस स्पेल को पसंद करते हैं.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक क्यों याद नहीं करना चाहते इरफान पठान, क्या हुआ था



Source link